
Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) पीठ की चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओर सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
क्रिकबज की खबर के अनुसार टीम सूत्रों मे पुष्टि की है कि शानदार फॉर्म में चल रहे लिटन को ठीक होने में कम से कम तीन हफ्ते का समय लगेगा। इस चोट के कारण वह मौजूदा एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हुए सुपर 4 राउंड के मुकाबले भी नहीं खेल पाए थे। बांग्लादेश इन दोनों ही मैच में हार के चलते ही फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई।
नेशनल टीम से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, मुझे लगता है कि उसे ठीक होने में कम से कम तीन हफ्ते लगेंगे, इसलिए अफगानिस्तान के खिलाफ सारीज के दौरान उन्हें खेलते हुए देखने की संभावना कम है।rdquo;
बता दें कि 22 सितंबर को आईसीसी क्रिकेट अकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान लिटन के पीठ में चोट लगी थी। नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान स्कावयर कट खेलने की कोशिश में उन्हें पेट के बाईं तरफ दर्द महसूस हुआ था। टीम फिजियो बायजिद उल इस्लाम द्वारा जांच के बाद वह ट्रेनिंग सेशन से बाहर हो गए थे और बाद में टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए।
लिटन की गैरमौजूदगी में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में जाकेर अली ने बांग्लादेश की टीम में कप्तानी की थी। अगर सिलेक्टर्स जाकेर की मौजूदा बल्लेबाजी फॉर्म को देखते हुए कोई बदलाव नहीं करते तो वही कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों के लिए टीम की घोषणा नहीं की है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreतीन मैचों की टी-20 सीरीज 2 से 5 अक्टूबर तक शारजाह में खेली जाएगी, जबकि वनडे मैच 8, 11 और 14 अक्टूबर को अबू धाबी में होंगे।
You may also like
घर की तिजोरी में कैश रखने को` लेकर भी तय हुई लिमिट जान लें आयकर विभाग के नियम
राजस्थान में यहाँ मिट्टी का रावण बनाकर उसे पैरों तले रौंदते है लोग, जानिए 150 साल पुरानी इस परंपरा का रहस्य
एलन मस्क का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 500 अरब नेट वर्थ वाले दुनिया के पहले व्यक्ति! नंबर 2 की कुर्सी पर कौन?
एक बार एक बहुत शक्तिशाली सम्राट हुआ।` उसकी बेटी इतनी सुंदर थी कि देवता तक सोचते थे—अगर उससे विवाह हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा। उसकी सुंदरता की चर्चा पूरी त्रिलोकी में फैल गई थी। सम्राट भी यह जानते थे। एक रात सम्राट पूरी रात अपने कक्ष में टहलते रहे। सुबह महारानी ने देखा और
India Slams Pakistan: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान ने दिया ज्ञान, भारत ने इस तरह सुनाकर दिखाया आईना