Next Story
Newszop

Adil Rashid ने चुनी अपनी ऑल-टाइम IPL XI, MS Dhoni और Virat Kohli को नहीं किया शामिल

Send Push
image

Adil Rashid All Time IPL XI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस टीम में आदिल राशिद ने आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (254 मैचों में 8094 रन) और टूर्नामेंट के सबसे कामियाब कप्तानों से एक महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स पांच ट्रॉफी) को जगह नहीं दी है।

Loving Newspoint? Download the app now