Fatima Sana Bowled Nat Sciver-Brunt Video: पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना (Fatima Sana) ने बुधवार, 15 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के 16वें मुकाबले में इंग्लिश कैप्टन नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) के तोते ही उड़ा दिए और उन्हें एक बवाल इनस्विंग बॉल डालते हुए बोल्ड किया। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा इंग्लिश इनिंग के 7वें ओवर में देखने को मिला। यहां फातिमा सना पाकिस्तान के लिए अपने कोटे का चौथा ओवर करने आईं थी जिसकी चौथी ही गेंद पर उन्होंने इंग्लिश कैप्टन नेट साइवर-ब्रंट को एक इनस्विंगर से सरप्राइज करने का फैसला किया।
आईसीसी ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से फातिमा सना का ये वीडियो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हो कि उनकी बॉल पिच से टकराने के बाद इनस्विंग होते हुए तेजी से नेट साइवर-ब्रंट (10 गेंदों पर 4 रन) की तरफ जाती है और उनके स्टंप्स ही उड़ा देती है। जान लें कि फातिमा की ऐसी बवाल बॉल का इंग्लिश कैप्टन के पास भी कोई जवाब नहीं होता और उन्हें आउट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ता है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि कोलंबो में हो रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने इंग्लिश इनिंग के शुरुआती 25 ओवर में सिर्फ 79 रन देकर 7 विकेट चटका डाले। इस दौरान फातिमा सना टीम की सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहीं जिन्होंने 5 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा सादिया इकबाल ने 6 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट और डायना बेग ने 3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट चटकाया। फिलहाल ये मुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया है।
Fatima Sana gets another and wins the battle between the skippers and Nat Sciver-Brunt has to depart 💪
— ICC (@ICC) October 15, 2025
Watch #ENGvPAK LIVE in your region, #CWC25 broadcast details here ➡️ https://t.co/7wsR28P7Sa pic.twitter.com/OkVuL4hij0
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
England Women XI: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, लिन्से स्मिथ, एमिली अर्लोट।
Also Read: LIVE Cricket ScorePakistan Women XI: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज़, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, सादिया इकबाल, नाशरा संधू।
You may also like
मप्र सरकार का बड़ा फैसला, साढ़े चार लाख पेंशनर्स को महंगाई राहत में वृद्धि
पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बोलेरो पिकअप से 21 बोरियों में अवैध गुटखा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार,
डेढ़ लाख रुपए के अवैध पटाखों के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
राज्यस्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, अंडर-14 बालक वर्ग में बोकारो ने लातेहार को हराया
हिंदू रीति रिवाज से 101 जोडों का हुआ विवाह, ईसाई धर्मावावलंबी के जोडे भी हुए एक-दूजे के