Pratika Rawal Record: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) का 24वां मुकाबला बीते गुरुवार, 23 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने अपने प्रदर्शन से धमाल मचाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि प्रतिका ने एक ऐसा कारनामा किया है जो कि टीम इंडिया के लिए ODI वर्ल्ड कप में सिर्फ कपिल देव (Kapil Dev) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ही कर पाए थे।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में 25 वर्षीय प्रतिका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए 134 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 122 रन बनाए। इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने 4 ओवर गेंदबाज़ी भी की और सिर्फ 19 रन देकर एक विकेट झटका।
इसी के साथ अब प्रतिका रावल भारत की ऐसी पहली महिला क्रिकेटर और सिर्फ तीसरी खिलाड़ी बन गईं हैं जिन्होंने ODI वर्ल्ड कप के किसी एक मैच में 100 रन और कम से कम 1 विकेट लेने का कारनामा किया हो। उनसे पहले साल 1983 के वर्ल्ड कप के मैच में कपिल देव और साल 2011 के वर्ल्ड कप के मैच में युवराज सिंह ने ये कारनामा किया था।
ये भी जान लीजिए कि प्रतिका ODI फॉर्मेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर चुकीं है और उन्होंने सबसे कम पारियों में बतौर महिला क्रिकेटर ये कारनामा करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। प्रतिका ने सिर्फ 23 वनडे इनिंग में ये अपने हजार रन पूरे किए और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर लिंड्से रीलर के रिकॉर्ड की बराबरी की।
Hundred and at least one wicket in the same ODI World Cup match for India. 🔥
— All Cricket Records (@Cric_records45) October 23, 2025
- Kapil Dev (1983)
- Yuvraj Singh (2011)
- Pratika Rawal (2025)* pic.twitter.com/jwLf5CbYxq
बात करें अगर इस मुकाबले की तो नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद भारत ने प्रतिका रावल (122 रन), स्मृति मंधाना (109 रन), और जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 76 रन) की पारियों के दम पर 49 ओवर में 340 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreये एक बारिश बाधित मैच था जिस वज़ह से न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन बनाने का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम 8 विकेट खोकर 271 रन ही जोड़ पाई और इस तरह टीम इंडिया ने मुकाबला DLS विधि से 53 रनों से जीतकर अपने नाम किया। इसी के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है।
You may also like

'मैन ऑफ स्टील : सरदार' का टीजर रिलीज, फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक –

मुरादाबाद: मदरसे में 13 वर्षीय छात्रा से मांगा वर्जिनिटी सर्टिफिकेट, परिजनों के गंभीर आरोप, एडमिशन इंचार्ज गिरफ्तार

Tamannaah Bhatia पिंपल्स दूर करने के लिए लगाती हैं सुबह का` पहला थूक, डॉक्टर ने बताया असर

वोडाफोन आइडिया के शेयर एक सप्ताह में 10% तक बढ़े, प्राइस और कितना ऊपर जा सकते हैं? एक्सपर्ट ने बताए पेनी स्टॉक के लेवल

जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने पीएम मोदी को बताया सबसे बड़ा स्टार प्रचारक





