अगली ख़बर
Newszop

इंग्लैंड के खिलाफ 70 रन ठोककर हरमनप्रीत कौर ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय

Send Push

CWC 2025, Harmanpreet Kaur Record: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 70 रन की अहम पारी खेलते हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे कर लिए। यह कारनामा करने वाली वह केवल दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं, उनके इस प्रदर्शन ने टीम को इंग्लैंड के 289 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के खिलाफ मजबूत शुरुआत भी दिलाई। 

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 20वां मुकाबला 19 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन बनाए। एमी जोन्स (56) और टैमी ब्यूमोंट (22) ने शानदार शुरुआत की। कप्तान हीथर नाइट ने 91 गेंद में 109 रन की शतकीय पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। अंत में चार्ली डीन ने तेजी से 19 रन बनाकर इंग्लैंड का स्कोर 288 तक पहुंचाया।

भारत की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने 10 चौकों की सहायता से 70 रन की पारी खेलते हुए महिला वनडे विश्व कप में 1000 रन पूरे किए। वह यह कारनामा करने वाली मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं कुल मिलाकर वह ऐसा करने वाली 7वीं खिलाड़ी हैं।

महिला वनडे वर्ल्ड कप में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज:

  • 1501 – डेबी हॉकली (न्यूजीलैंड)
  • 1321 – मिताली राज (भारत)
  • 1299 – जनेट ब्रिटिन (इंग्लैंड)
  • 1231 – शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)
  • 1208 – सूज़ी बेट्स (न्यूजीलैंड)
  • 1151 – बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)
  • 1021 – हरमनप्रीत कौर (भारत)

इतना ही नहीं, हरमनप्रीत कौर ने इस दौरान स्मृति मंधाना के साथ तीसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी कर टीम की 289 रन की चुनौती में मजबूत शुरुआत भी दिलाई।

टीमें इस मैच के लिए
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें