इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 35वां मुक़ाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह अंक तालिका के टॉप पर पहुंच जाएगी। दोनों ही टीमें इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं और वो इस मैच को जीतकर अपने अच्छे लय को बरकरार रखना चाहेगी। तो आइए इस मैच से पहले जाते हैं अहमदाबाद की पिच और मौसम का हाल।
GT vs DC: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्टअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के पिच की बात करें तो यहां खूब चौके और छक्के लगते हैं। ऐसे में साफ है कि पिच बल्लेबाज के लिए मददगार होगी। इस पिच पर अच्छी उछाल मिलने के कारण बल्लेबाज के लिए शॉट खेलना काफी आसान रहता है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच धीमी होने लगती है, जिससे गेंदबाजों को हावी होने का मौका मिल जाता है। इ
स मैदान पर खास तौर से नई गेंद तेज गेंदबाजों को विकेट लेने की संभावना ज्यादा रहती है। इस मैदान पर अक्सर देखा गया है कि हाई स्कोरिंग मुकाबला हुआ है। ऐसे में साफ है दोनों टीमों के बल्लेबाजों के पास हवाई फायर करने का खूब मिलेंगे।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के आंकड़े- कुल मैच- 38
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती- 18
- दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती- 20 बार
- औसत स्कोर- 170 रन
- सबसे बड़ा स्कोर- 243/5 PBKS vs GT (IPL 2025)
- सबसे कम स्कोर- 89/10 GT vs DC (IPL 2024)
- सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी- 129 रन शुभमन गिल vs MI (IPL 2023)
अहमदाबाद के वेदर की बात करें तो AccuWeather के अनुसार, मैच की शुरुआत में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा, लेकिन समय बढ़ने के साथ तापमान में गिरावट आएगा और यह 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान ह्यूमिडिटी भी काफी रहेगी, जिसके कारण खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो सकती है। इसके अलावा अहमदाबाद का आसमान पूरा साफ रहेगा और बारिश की उम्मीद ना के बराबर है।
You may also like
हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने बांग्लादेश से कहा- बिना बहाना बनाए ज़िम्मेदारी पूरी करें
हिंदू नामों का सहारा लेकर मुस्लिम चला रहे थे होटल, GSRTC ने पकड़ा तो हो गया बवाल ⑅
भारतीय टीम से हटाए जाने के बाद अभिषेक नायर फिर से केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए
सुहागरात के दिन पत्नी को देख पति के उड़ गए होश, ससुर को फोन कर कहा- तुम्हारी बेटी▫ ⑅
मौलाना शहाबुद्दीन ने बाबा बागेश्वर को दी चेतावनी, कहा- उनका दिमाग खुल जाएगा… ये क्या बोल गए मौलवी! ⑅