आईपीएल 2025 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच 27 अप्रैल को शाम 7ः30 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। बेंगलुरु 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में इस वक्त तीसरे और दिल्ली 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 11 रन और दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से शिकस्त दी थी।
DC vs RCB: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली पिच रिपोर्टअरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पहले अक्सर धीमी और कम उछाल वाली पिच देखने को मिलती थी, लेकिन आईपीएल के लिए विकेट में कुछ बदलाव किए गए हैं। जिस कारण अब यहां बल्लेबाजों को मदद मिल रही है। स्टेडियम की बाउंड्री छोटी होने के चलते अब यहां खूब चौके-छक्के लग रहे हैं और 200+ स्कोर बन रहे हैं। आईपीएल में अभी तक यहां 92 मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 45 मैच जीती हैं तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमें 46 मैचों में जीती हैं।
दिल्ली के मौसम का हालमैच के दिन दिल्ली में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। इसलिए दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच बिना किसी बड़ी रुकावट के होने की संभावना है। मैच के दौरान तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
DC और RCB आखिरी बार टकराई थी तो क्या हुआ था?दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आखिरी मैच इसी सीजन 10 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। आरसीबी उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 163 रन ही बना पाई थी। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 17.5 ओवरों में 13 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। केएल राहुल ने 53 गेंदों में 93 रन की नाबाद पारी खेली थी।
You may also like
IPL 2025: आईपीएल के बीच में पंजाब किंग्स की चतुराई भरी पारी! हमने मुंबई को चैंपियन बनाने वाले 'इस' खिलाड़ी को अपनी टीम में लिया..
आरसीबी के खिलाफ हार का दर्द असहनीय है! आरआर के सीईओ सीधे शराब की दुकान पर पहुंचे, वीडियो वायरल
PNB Vacancy 05 : पंजाब नेशनल बैंक में 33000 क्लर्क, चपरासी पदों पर भर्ती, करें आवेदन ⤙
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर ने कहा, 'भारत में खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है..', देखें VIDEO
झारखंड ने स्पेन और स्वीडेन के निवेशकों को निवेश के लिए दिया न्योता