Next Story
Newszop

The Hundred 2025: साउदर्न ब्रेव में चोटिल फाफ डु प्लेसिस को जेसन राॅय ने किया रिप्लेस

Send Push
Jason Roy (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड के द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए साउदर्न ब्रेव टीम में चोटिल फाफ डु प्लेसिस को जेसन राॅय रिप्लेस करने वाले हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के दौरान लगी ग्रोइन इंजरी को लेकर हाल में ही फाफ ने एक सर्जरी कराई है। इस वजह से उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 78500 पाउंड में अपने साथ जोड़ा था।

दूसरी ओर, जेसन राॅय साल 2023 में द हंड्रेड जीतने वाले ओवल इन्विन्सिबल के लिए बेहतरीन खेल दिखा चुके हैं। टूर्नामेंट के पिछले तीन सालों में जेसन का औसत 19.55 और स्ट्राइक रेट 132.09 का रहा है।

हालांकि, पिछले साल हुए ड्राफ्ट में उन्हें नहीं चुना गया, लेकिन इसके बाद उन्हें एंड्रयू फ्लिंटाॅफ की कोचिंग वाली नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा, लेकिन वह कंधे की चोट की वजह से द हंड्रेड का पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे।

ड्राफ्ट में नहीं बिके थे जेसन राॅय

हालांकि, 33 वर्षीय जेसन को इस साल की शुरुआत में 63,000 पाउंड की आरक्षित कीमत के बावजूद फिर से ड्राफ्ट नहीं किया गया था। हालांकि, रॉय ने सरे के लिए चल रहे टी20 ब्लास्ट में अपनी फॉर्म फिर से हासिल कर ली है।

उन्होंने सीजन की शुरुआत अपनी पहली पाँच पारियों में तीन अर्धशतकों के साथ की थी। हालाँकि, उनकी फॉर्म थोड़ी कम हुई है, लेकिन 141.98 की स्ट्राइक रेट से उनके द्वारा बनाए गए कुल 301 रन द हंड्रेड में वापसी के लिए पर्याप्त हैं।

दूसरी ओर, साउदर्न ब्रेव जिन्होंने फाफ को एक मार्की खिलाड़ियों के ड्राफ्ट से अपने साथ जोड़ा था, वह हाल में ही जारी मेजर लीग क्रिकेट 2025 में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए। लेकिन ग्रोइन सर्जरी के चलते वह अब द हंड्रेड से हट गए हैं।

बता दें कि आईपीएल में फाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं, जिसका मालिकाना हक जीएमआर ग्रुप के पास है। यह ग्रुप द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव टीम का भी मालिकाना हक अपने पास रखता है।

Loving Newspoint? Download the app now