Next Story
Newszop

विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, “एक युग का अंत हुआ लेकिन…”

Send Push
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

12 मई 2025 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। उन्होंने 2011 में भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था और इस तरह से 14 साल के लंबे युग का अंत हो गया है।

विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट ने फैंस, उनके साथी खिलाड़ी और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को इमोशनल कर दिया है। किंग के फैसले पर बीसीसीआई और आईसीसी ने भी अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी। आइए आपको बताते हैं कि उनका क्या कहना है-

देखें बीसीसीआई, आईसीसी और जय शाह के पोस्ट

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा,

𝗧𝗵𝗮𝗻𝗸 𝘆𝗼𝘂, 𝗩𝗶𝗿𝗮𝘁 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶! टेस्ट क्रिकेट में एक युग अंत हो गया लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी! विराट कोहली, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा!

आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने लिखा,

“विराट कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई। टी20 क्रिकेट के राइस के दौरान सबसे पुराने फॉर्मेट को आगे बढ़ाने और अनुशासन, फिटनेस और प्रतिबद्धता में एक असाधारण उदाहरण स्थापित करने के लिए आपका धन्यवाद। लॉर्ड्स में आपके भाषण ने सब कुछ कह दिया – आपने टेस्ट मैच दिल, हिम्मत और गर्व के साथ खेला।”

आईसीसी ने लिखा,

“व्हाइट्स ऑफ, ताज बरकरार। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, अपने पीछे छोड़ गए बेजोड़ विरासत।”

भारत के लिए बनाए 9230 टेस्ट रन

विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 46.85 के औसत और 55.58 की स्ट्राइक रेट से 9230 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट में 31 अर्धशतक, 30 शतक और 7 दोहरा शतक रहा। विराट कोहली भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 113 पारियों में 5864 रन बनाए। साथ ही वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।

Loving Newspoint? Download the app now