आईसीसी ने आज यानी 14 मई को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (अप्रैल) 2025 के विजेता की घोषणा की है। के बेहतरीन ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने अवॉर्ड अपने नाम किया है। मेहदी हसन मिराज ने न्यूजीलैंड के बेन सियर्स और जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी को हराया।
बता दें कि, मेहदी हसन मिराज का यह पहला मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड है और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह तीसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन यह अवार्ड जीत चुके हैं। अनुभवी ऑलराउंडर भी यह अवार्ड जीतकर काफी खुश हुआ।
यह अवार्ड काफी स्पेशल है- मेहदी हसन मिराजअवार्ड जीतने के बाद मेहदी हसन मिराज ने कहा कि,
अप्रैल महीने में धाकड़ ऑलराउंडर ने किया है कमाल का प्रदर्शन‘ऐसे लम्हे मुझे अपने सफर को याद दिलाते हैं। 2016 आईसीसी U16 वर्ल्ड कप का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड मैंने अपने नाम किया था। यह मेरे शुरुआती क्रिकेटिंग करियर के लिए काफी बड़ा मूमेंट था और यह अवार्ड भी काफी स्पेशल है। यह अवार्ड काफी लोगों को प्रोत्साहित करेगा और बांग्लादेश की सफलता में भी अहम योगदान देगा। एक क्रिकेटर के रूप में हम हमेशा यह सपना देखते हैं कि अपने फैंस को उत्साहित करें। आईसीसी ने मुझे काफी प्रोत्साहित किया है और मैं यही चाहूंगा कि लगातार अपने देश के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेलूं। मैं अपने टीम के साथी कोच और फैंस को शुक्रिया कहना चाहूंगा, यह अवार्ड उन्हीं के लिए है।’
मेहदी हसन मिराज ने जिम्बाब्वे दौरे में धुआंधार प्रदर्शन करते हुए दो टेस्ट में 38.66 के औसत से 116 रन बनाए थे जबकि 11.86 के औसत से 15 विकेट झटके थे। सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने लगातार दो बार पांच विकेट हॉल लिए थे। भले ही बांग्लादेश पहला टेस्ट को हार गई हो लेकिन इस शानदार ऑलराउंडर ने मैच में अपनी छाप छोड़ी थी।
दूसरे टेस्ट में मिराज ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 104 रन की बहुमूल्य पारी खेली। यही नहीं उन्होंने 32 रन देकर 5 विकेट झटके जिसकी वजह से चट्टोग्राम में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को एक पारी और 106 रन से हराया था।
You may also like
कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा मंत्री को टिप्पणी करनी पड़ी महंगी, हाईकोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने का के दिए आदेश
फूलों की नहीं बल्कि 'चप्पलों की माला' चढ़ाते हैं भक्त, होती है हर मुराद पूरी,जाने वजह
IPL 2025: सभी टीमों के लिए खुशखबरी, BCCI ने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर नए नियम किए लागू
मुंद्रा ड्रग्स प्रकरण: दिल्ली के व्यवसायी को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत, याचिका खारिज
अमेरिका के ये अरबों डॉलर के हथियार क्या सऊदी अरब को बड़ी सैन्य ताक़त बना पाएंगे?