सूर्यकुमार यादव कई सालों से में MI टीम के लिए खेल रहे हैं, ऐसे में उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जैसे ही सूर्यकुमार LSG के खिलाफ खेलने उतरे, तो उनका ये मुंबई टीम से 100वां मैच था। ऐसे में इस खिलाड़ी ने खास मौके पर एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसके कैप्शन में काफी कुछ लिखा था और उस कैप्शन में एक महान खिलाड़ी का नाम भी लिखा है। को LSG के खिलाफ हुए मैच में खास जर्सी मिली थी, जिसके पीछे लिखा था 100 और Surya Dada। इसी की तस्वीर SKY ने शेयर की, साथ ही काफी लंबा कैप्शन में लिखा-आज MI की जर्सी 100वीं बार पहनी। मुझे याद है कि मैंने पहली बार यह जर्सी कब पहनी थी। तब यह एक खास एहसास था और जब मुझे ‘Surya Dada 100’ जर्सी भेंट की गई तो यह और भी खास था।
2) बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिन लैंगर ने कर दिया कुछ ऐसा, जिसे देख हंसी छूट जाएगी आपकीके खिलाफ मिली जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में खुशी की अलग लहर थी, वहीं इस जीत का खिलाड़ियों ने भी खूब जश्न मनाया। मैच के बाद मीडिया के सवालों के जवाब LSG के कोच जस्टिन लैंगर ने दिए, इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया। जिसे देख एक बार के लिए आपकी हंसी छूट जाएगी। जी हां, के कप्तान यानी की ऋषभ पंत का इस सीजन बल्ला नहीं चल रहा है, जहां मुंबई के खिलाफ भी वो 22 गज पर फेल रहे हैं। जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा Troll किया गया है, साथ ही फैन्स का कहना कि पंत पर 27 करोड़ का काफी ज्यादा ही दबाव है और उसी के कारण वो बल्लेबाजी में फेल हो रहे हैं। वहीं हर मैच के बाद इस टीम के मालिक पंत से बात करते हैं और उसके वीडियो हद से ज्यादा वायरल होते हैं।
3) MI की हार के बाद भी मौज काटते नजर आए रोहित शर्मा, अपने खास से मिलकर हुए काफी खुशइस IPL में रोहित शर्मा पूरी मौज काट रहे हैं, साथ ही इस सीजन उनका बल्ला भी अभी तक नहीं चला है। लेकिन उसके बाद भी हिटमैन अपनी ही मस्ती में मस्त है, जिसका नजारा के खिलाफ हुए मैच के बाद देखने को मिला और उसी से जुड़ा अब एक वीडियो फैन्स के बीच काफी वायरल रहा है। रोहित शर्मा अब से बतौर खिलाड़ी खेलते हैं, ऐसे में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हैं। वहीं LSG के खिलाफ हुए मैच में रोहित शर्मा नहीं खेले थे, पहले तो ये खबर सुनकर हर कोई हैरान था। फिर पता चला था कि, हिटमैन के घुटने में चोट है और वो इसी के कारण LSG के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेल पाए थे। वैसे इससे पहले जो मैच IPL 2025 में रोहित ने खेले हैं, उन मैचों में वो अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप रहे हैं।
4) संजीव गोयनका LSG की जीत के लिए पढ़ रहे थे खास मंत्र, इंटरनेट पर सुपर वायरल हुई तस्वीरIPL 2025 में अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा, जहां इस टीम ने हाल ही में मुंबई को मात दी है। इस दौरान LSG ने बड़ा स्कोर खड़ा किया था, ऐसे में मुंबई टीम भी टारगेट के करीब जा रही थी। तब स्टेडियम में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे जुड़ी तस्वीर अभी तक वायरल हो रही है। जी हां, LSG के खिलाफ जब मुंबई टीम टारगेट का पीछा कर रही थी, उसी दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने बवाल खड़ा कर दिया था। दरअसल, MI टीम धीरे-धीरे विशाल टारगेट के करीब पहुंच रही थी, तब ही बीच में ही रिटायर्ड आउट होकर वापस आ गए और उनकी जगह मिचेल सैंटनर बल्लेबाजी करने चले गए थे। जिसके बाद भी मुंबई टीम हार गई और फिर इस फैसले को काफी गलत बताया गया।
5) अश्विन ने केएल राहुल को कुछ ऐसा बोल दिया, जिसे सुन ये बल्लेबाज वहां से भाग गयामें कई टीमें लगातार जीत अपने नाम कर रही हैं, जिसमें से एक नाम दिल्ली कैपिटल्स का भी है। वहीं अब इस टीम का सामना चेन्नई से होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले दोनों टीमों से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो स्टार खिलाड़ियों के बीच की मजाक-मस्ती देखने लायक है। के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, इस वीडियो में CSK के स्पिनर अश्विन से बात करते हुए नजर आए DC के बल्लेबाज केएल राहुल। इस दौरान दोनों ने पूछा एक-दूसरे का हाल, साथ ही अश्विन ने राहुल को बोला- आप लोग काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हो और हम पर थोड़ा रहम करना। साथ ही अश्विन ने कहा कि- सिर्फ दो अंक की बात है, ये बात सुन राहुल वहां से चले गए और फिर अश्विन को जाते हुए बोला- मैच के बाद मिलते हैं।
6) LSG कप्तान ऋषभ पंत पर लगा भारी जुर्माना, दिग्वेश सिंह को भी मिली सजाआईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से शानदार जीत दर्ज की। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में मुंबई की टीम सिर्फ 191 रन ही बना पाई। लखनऊ इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर पहुंच गई है। लेकिन मैच के बाद टीम के कप्तान और स्टार गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर आईपीएल ने भारी जुर्माना ठोक दिया है। आईपीएल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में स्लो ओवर बनाए रखने के चलते ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं, दिग्वेश सिंह पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, जिन्होंने बल्लेबाज को आउट करने के बाद अभद्र इशारा किया था। बता दें, इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी दिग्वेश पर उनके सेलिब्रेशन स्टाइल के चलते जुर्माना लगाया गया था और उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला था।
7) LSG टीम मालिक के अचानक बदले तेवर, ऋषभ पंत के साथ कर रहे थे दोस्त की तरह व्यवहारने एक बार फिर से IPL 2025 में कमबैक किया है, जहां पंत की कप्तानी वाली टीम ने MI के खिलाफ जीत की कहानी लिखी। वहीं इस मैच के बाद पंत एक बार फिर से LSG टीम मालिक के साथ में दिखे, लेकिन इस बार का नजारा काफी ज्यादा ही अलग था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की थी, इस दौरान पंत की सेना ने तूफानी क्रिकेट खेला था। जहां LSG टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे, वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई टीम ने अपना दम दिखाया। लेकिन टीम जीत अपने नाम नहीं कर पाई और 191 रन ही बना पाई और LSG ने इस मैच को 12 रन से अपने नाम कर लिया।
8) LSG फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द ही खेलते नजर आ सकते हैं मयंक यादव, कोच ने दी बड़ी अपडेटलखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 12 रन से शिकस्त दी। टीम ने तीनों ही डिपार्टमेंट में अपना शानदार खेल दिखाया। LSG आगे भी इसी मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी। इस बीच, हेड कोच जस्टिन लैंगर ने तेज गेंदबाज मयंक यादव की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जिसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे। लैंगर ने बताया कि, मयंक NCA में 90 से 95% की गति से गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने गेंदबाज की वापसी की एक्जेक्ट डेट नहीं बताई।
9) IPL 2025: LSG के खिलाफ हार के बाद मैदान पर रोने लगे हार्दिक पांड्या, वायरल हुई तस्वीरआईपीएल के 18वें सीजन में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। टीम ने चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्हें तीन में हार मिली है। MI पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 7वें स्थान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में मुंबई को 12 रन से हार झेलनी पड़ी। टीम 204 रन का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई। कप्तान हार्दिक पांड्या अंत तक नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्होंने 16 गेंदों पर 28* रन बनाए। इस बीच, मैच के बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक की एक तस्वीर खूब ज्यादा वायरल हो रही है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह हार के बाद काफी ज्यादा भावुक हो गए थे।
10) तिलक वर्मा के Retired out को लेकर हार्दिक पांड्या ने दी सफाई, बोले- “हमें कुछ शॉट्स की…”लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। यह इस सीजन में मुंबई की तीसरी हार है। टीम मुकाबले में 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 191 रन बना पाई। इकाना में मुंबई इंडियंस की हार के बाद मैनेजमेंट द्वारा लिया गया एक फैसला इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा है। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स जमकर फ्रेंचाइजी की आलोचना कर रहे हैं। दरअसल, जब रन चेज के दौरान MI को 7 गेंदों में 24 रन की जरूरत थी, तब मैनेजमेंट ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर मिचेल सैंटनर को मैदान पर भेजा।
You may also like
पूर्व सरपंच ने जनसभा में बेहद आपत्तिजनक और उग्र भाषा का किया प्रयोग
टीचर के साथ भागी छात्रा, लड़केवाले बोले- मेरा बेटा तेरी बेटी को ले गया, जो करना है कर ले ⁃⁃
06 अप्रैल को इन राशियों को मिल सकती है आर्थिक लाभ और लव लाइफ
बेरोजगार लड़के ने एकसाथ दो लड़कियों से की शादी, जाने कैसे हुआ ये चमत्कार ⁃⁃
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: लोन न चुकाने वालों को मिली राहत, बैंकों को झटका