Next Story
Newszop

17 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Send Push
Morning News Headlines (Photo Source: X) 1) संजू सैमसन फिर से हुए चोटिल, अब कहीं आईपीएल से न हो जाएं बाहर, फैंस की बढ़ी टेंशन

संजू सैमसन बुधवार, 16 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले गए मैच में रिटायर्ड हर्ट हो गए। रॉयल्स के रन-चेज के दौरान पावरप्ले के आखिरी ओवर में सैमसन थोड़े असहज दिखे, जिसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट को मैदान पर आना पड़ा। इसके बाद उन्होंने संजू के साथ कुछ देर वक्त बिताया लेकिन फिर भी वो ठीक नहीं हुए और उन्हें मैदान से बाहर लौटना पड़ा। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर सैमसन ने विपरज निगम की गेंद पर स्लैश करने की कोशिश की, लेकिन वह उस शॉट को खेलने से चूक गए। इसके बाद, रीप्ले में दिखाया गया कि कप्तान शॉट खेलने के बाद दर्द से कराह रहे थे। फिजियो ने सैमसन की पसलियों के आसपास बाईं ओर की जांच की। खेल को इस वजह से लंबे समय तक भी रोकना पड़ा और ब्रेक के दौरान सैमसन ने एक टैबलेट भी ली।

2) DC vs RR: 4,6,4… यशस्वी जायसवाल ने स्टार्क को लिया आड़े हाथों, एक ओवर में आए 19 रन

इस समय दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच का बेहतरीन मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार शुरुआत की है और शुरुआत से ही दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ एक ही ओवर में 19 रन जड़े। इस ओवर में यशस्वी जायसवाल ने दो चौके और एक बेहतरीन छक्का जड़ा।

3) IPL 2025: संदीप शर्मा ने बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज की कर ली बराबरी

IPL 2025, DC vs RR: के जारी 18वें सीजन का 32वां मैच आज 16 अप्रैल, बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला जा रहा है। अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले जा रहा है, जहां राजस्थान ने टाॅस जीतकर होम टीम को दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान विरोधी टीम के गेंदबाज संदीप शर्मा ने एक शर्मनाम रिकाॅर्ड बना डाला है। बता दें कि दिल्ली की पारी का 20वां ओवर करने आए, संदीप ने 6 गेंद के एक ओवर में कुल 11 गेंदें फेंकी, जिसमें चार वाइड और एक गेंद नो बाॅल शामिल थी। इसके साथ अब संदीप आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा फेंकने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं। संदीप ने इस मामले में मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की बराबरी कर ली है, जिन्होंने एक ओवर में 11 गेंद फेंकी थी।

4) IPL 2025: केएल राहुल ने तुषार देशपांडे को लगाया करारा छक्का, देखें वायरल वीडियो

IPL 2025: के जारी 18वें सीजन का 32वां मैच आज 16 अप्रैल, बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला जा रहा है। अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की है। मुकाबले में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने एक बेहतरीन शाॅट खेला है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में राहुल ने विरोधी टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को सामने की ओर बेहतरीन छक्का लगाया है। फैंस भी इस वीडियो पर तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

5) DC vs RR: ये क्या कर बैठे करुण नायर… अपने दूसरे मैच में शून्य पर लौटे पवेलियन, देखें VIDEO

इस समय का शानदार मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स का यह फैसला अभी तक सही साबित हुआ है और मेजबान दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती चार ओवर में ही अपने दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जैक फ्रेजर-मैकगर्क एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज का विकेट जोफ्रा आर्चर ने झटका। यही नहीं करुण नायर भी इस मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए और वापस पवेलियन लौट गए।

6) MI के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से मिले ईशान किशन, इस दौरान चेहरे पर थी अलग ही मुस्कान

एक समय था जब ईशान किशन MI टीम के लिए खेला करते थे, लेकिन अब वो में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। इस बीच ईशान का एक वीडियो सामने आया है, जो अपने आप में काफी ज्यादा खास है और इस वीडियो में वो उन लोगों से मिलते नजर आए जिनके साथ वो कई सालों तक खेले थे। ईशान किशन ने IPL 2025 का धाकड़ तरीके से आगाज किया था, जहां इस खिलाड़ी ने SRH से पहला मैच खेलते हुए शतक ठोक दिया था। लेकिन उस एक मैच के बाद ये खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ बाकी के 5 मैचों में, वैसे अभी तक ईशान किशन 6 मैचों में कुल 136 रन बना चुके हैं और उनके खाते में सिर्फ एक शतक है जो उन्होंने राजस्थान टीम के खिलाफ लगाया था।

7) जितेश शर्मा का खुलासा, बोले-टीम इंडिया के लिए खेला तो किसी ने नहीं पूछा और RCB में आते ही बदल गई जिंदगी

कई ऐसी टीमें हैं जो आज तक का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई हैं, जिसमें से एक नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का भी है। स्टार खिलाड़ियों से लबरेज ये टीम ट्रॉफी जीतने में नाकाम साबित हुई है, लेकिन इस टीम को लाखों लोग प्यार करते हैं और इसी से जुड़ा एक खुलासा जितेश शर्मा ने किया है। हाल ही में टीम के सोशल मीडिया पर जितेश शर्मा का एक इंटरव्यू शेयर किया गया है, इस इंटरव्यू में जितेश ने बड़ा खुलासा किया है। जितेश ने कहा कि- जब मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने गया था, तो फैन्स मेरा नाम चिल्ला रहे थे और RCB RCB के नारे लगा रहे थे। तब मैंने एहसास किया कि मैं कोई छोटी टीम में नहीं गया हूं और ये अलग फीलिंग है। आगे जितेश ने कहा कि- 100-150 लोग मेरा ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइन में खड़े थे, मैं इसके पहले भी टीम इंडिया से खेल चुका था लेकिन दो लोग भी मुझसे मिलने नहीं आए थे। उसी समय मुझे लगा कि RCB फ्रेंचाइजी काफी अलग है।

8) क्या IPL 2025 में बल्लेबाज कर रहे हैं चीटिंग? आखिर क्यों अंपायर को बार-बार चैक करना पड़ रहा है बैट? जानें यहां

में अभी तक कई बेहतरीन खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है। ऐसे कई बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है और विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला है। हालांकि आईपीएल 2025 में मैच के दौरान अंपायर बल्लेबाजों का बल्ला चेक करते हुए नजर आ रहे हैं। तमाम क्रिकेट फैंस इस चीज को देखकर काफी हैरान है कि आखिर क्यों फील्ड अंपायर्स ने यह फैसला लिया है। बता दें, इसे गेज टेस्ट (Gauge Test) कहा जाता है, जो पहले ड्रेसिंग रूम में किया जाता था, लेकिन हाल ही में आईपीएल में अंपायरों ने मैदान पर ही इसे करना शुरू कर दिया है।

Loving Newspoint? Download the app now