Next Story
Newszop

IPL 2025: LSG बनाम GT मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर

Send Push
Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans (Image Credit- Twitter X)

IPL 2025, LSG vs GT: के जारी सीजन का 26वां मैच आज 12 अप्रैल, शनिवार को के बीच खेला गया। बता दें कि मुकाबले में लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराकर, जारी सीजन में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है।

मैच में शानदार शुरुआत करने के बाद भी गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 181 रनों का लक्ष्य लखनऊ के सामने जीत के लिए रखा, जिसे बाद में लखनऊ ने 19.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। खैर, आइए जानते हैं इस मैच के तीन बड़े मोमेंट्स के बारे में:

1. साई सुदर्शन और शुभमन गिल की ओपनिंग साझेदारी

बता दें कि मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (56) और शुभमन गिल (60) ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की शानदार साझेदारी की। लेकिन इसके बाद टीम के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज स्लाॅग ओवर्स में ज्यादा रन नहीं बना पाए। इस वजह से टीम बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। यह मैच का पहला बड़ा मोमेंट रहा।

2. एलएसजी द्वारा आखिरी के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी

मुकाबले में लखनऊ के गेंदबाजों ने पावरप्ले में 56 रन खर्चे और गुजरात पारी के 14वें ओवर की शुरुआत में 120 रनों से ज्यादा रन बनाने चुकी थी, लेकिन आखिरी के 42 गेंदों में गुजरात के बल्लेबाज सिर्फ 60 रन ही बना पाए, जिसका पूरा श्रेय लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों को जाता है। स्लाॅग ओवर्स में एलएसजी के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। यह मैच का दूसरा बड़ा मोमेंट रहा।

3. एडेन मार्करम और निकोलस पूरन की अर्धशतकीय पारियां

तो वहीं, जब मुकाबले में लखनऊ गुजरात से मिले 181 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो इनफाॅर्म एडेन मार्करम ने 31 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा निकोलस पूरन ने भी 34 गेंदों में 1 चौका और 7 छक्कों की मदद से 61 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। मार्करम और पूरन के अर्धशतक मैच का तीसरा बड़ा मोमेंट रहा।

Loving Newspoint? Download the app now