Top News
Next Story
Newszop

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग XI में जगह को लेकर कामरान अकमल ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

Send Push
Ravichandran Ashwin Ravindra Jadeja (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने हाल ही में भारत के रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जमकर प्रशंसा की है। बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

टीम इंडिया ने दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच को 280 रनों से अपने नाम किया था जिसमें रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में शतक जड़ा और फिर दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट झटके। यही नहीं रवींद्र जडेजा ने भी रविचंद्रन अश्विन का साथ काफी अच्छी तरह से दिया।

कामरान अकमल ने इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘रविचंद्रन अश्विन ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए और अपनी टीम के लिए शतक भी बनाया। यही नहीं उन्होंने जडेजा के साथ मैच विनिंग साझेदारी भी की। इन दो खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया अपने घर में टेस्ट की प्लेइंग XI नहीं बना सकती है।’

कामरान अकमल ने ऋषभ पंत की भी जमकर प्रशंसा की

अश्विन और जडेजा के अलावा कामरान अकमल ऋषभ पंत की भी जमकर प्रशंसा की जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक जड़ा था। ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 109 रन बनाए थे। कामरान अकमल ने आगे कहा कि, ‘ऋषभ पंत ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैं मेडिकल पैनल और ट्रेनर को सैल्यूट करता हूं जो उन्हें वापस मैदान पर लाए।’

दो मैच की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट कानपुर में 27 सितंबर से शुरू हो रहा है। अभी तक इन तीनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। टीम इंडिया भी इस बात से काफी खुश है कि उनके सभी खिलाड़ी इस समय जबरदस्त फॉर्म में है।

image

दलीप ट्रॉफी 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची-

image

दलीप ट्रॉफी 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट-

image

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट-हॉल लेने वाले गेंदबाजों की सूची-

image

IND vs BAN पहले टेस्ट के बाद WTC Points Table का ताजा हाल-

image

महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी-

image

इन टीमों को महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली है हार

image

विराट कोहली ने किस टीम के खिलाफ लगाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक?

image

टेस्ट क्रिकेट में होगी हार्दिक पांड्या की वापसी?

image

WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

image

अमीरी में रोहित से आगे हैं शाकिब अल हसन, नेटवर्थ 600 करोड़ पार…

Loving Newspoint? Download the app now