जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने साल 2015 में डेब्यू किया था, तब अनुभवी भारतीय बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट में स्थापित कर चुके थे। वह भारत की ओर से आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्राॅफी जीत चुके थे। इसके अलावा वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2014 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे।
इसके बाद, जब बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट खासकर वनडे क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करना शुरू किया, तो उनकी तुलना विराट कोहली से होने लगी। हालांकि, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद को लगता है कि बाबर की विराट से तुलना से उन्हें ना सिर्फ दबाव में डाला, बल्कि उनके निजी प्रदर्शन में भी कमी देखने को मिली।
बाबर आजम को लेकर अहमद शहजाद ने रखा अपना पक्षबता दें कि हाल में ही जियो सुपर से बातचीत करते हुए अहमद शहजाद ने कहा- जब सब कुछ ठीक चल रहा था, तब आप खिलाड़ियों की तुलना करने वाले अभियान चला रहे थे। अब जब प्रदर्शन अच्छा नहीं चल रहा है, तो आप कह रहे हैं कि ‘दो खिलाड़ियों की तुलना मत करो’। क्यों नहीं? विराट कोहली की तुलना दुनिया में किसी से नहीं की जा सकती।
शाहजाद ने आगे कहा- वह इस पीढ़ी के दिग्गज हैं, एक आदर्श हैं। आप उनकी तुलना एमएस धोनी से भी नहीं कर सकते। धोनी भले ही एक महान कप्तान रहे हों, लेकिन एक बल्लेबाज, क्रिकेटर और एथलीट के रूप में कोहली अकेले हैं। किसी की भी किसी से तुलना नहीं की जानी चाहिए क्योंकि यह अनुचित है और इससे अतिरिक्त दबाव बढ़ता है, जो अब हम बाबर आजम पर देख रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बाबर आजम अपने क्रिकेट करियर में काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं। हाल में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में बाबर के बल्ले से 47 (64), 0 (3), और 9 (23) का औसत प्रदर्शन देखने को मिला। इस प्रदर्शन के बाद बाबर की पाकिस्तानी क्रिकेट जगत में आलोचना देखने को मिली।
You may also like
आजीवन कारावास से दंडित 156 कैदी स्वतंत्रता दिवस पर एमपी जेलों से होंगे रिहा
कुंभ मेला एरिया में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की याचिका पर हाईकोर्ट ने प्राधिकरणों से मांगी रिपोर्ट
संवेदनशील क्षेत्रों के लिए असम में हथियार लाइसेंस के लिए डिजिटल पोर्टल लॉन्च
जन्म से दृष्टिहीन छह वर्ष की बालिका अब देखेगी किसी और की आँखों से दुनिया
स्वतंत्रता का अलख जगाने जिलेवासियों ने लगाई दौड़