IPL 2025, CSK vs KKR: आईपीएल के जारी 18वें सीजन का 25वां मैच आज 11 अप्रैल, शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने सीएसके के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल की है।
सीएसके बनाम केकेआर, आईपीएल 2025 के 25वें मैच का हालमुकाबले के बारे में आपको बताएं, तो टाॅस हारकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। केकेआर की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ सीएसके निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 103 रन ही बना पाई।
इससे पहले सीएसके की मैच में शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 16 रनों के भीतर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (4) और डेवाॅन काॅन्वे (12) के विकेट गंवा दिए। इसके अलावा आज मिडिल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी (16) और विजय शंकर (29) भी बड़ी नहीं खेल पाए। हालांकि, अंत में शिवम दुबे ने 31* रनों की नाबाद पारी खेली, और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने आज कमाल का प्रदर्शन किया, खासकर स्पिन गेंदबाजों ने। अनुभवी सुनील नारायण को 3, वरुण चक्रवर्ती को 2 और मोइन अली को 1 विकेट मिला। इसके अलावा हर्षित राणा को 2 और वैभव अरोड़ा को 1 विकेट मिला।
You may also like
IPL 2025: धोनी ने आईपीएल में रच दिया है इतिहास, इस खिलाड़ी का तोड़ा रिकॉर्ड
भाेपाल में तेज़ रफ्तार कार का कहर, बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर
धोनी और शिवम के रंग ने पंत की पारी को किया बेरंग
New Toyota Corolla Cross Launched in India: A Stylish SUV to Rival Hyundai Creta
मंत्री जोगाराम पटेल का डोटासरा पर कसा तीखा तंज, बोले - 'सचिन पायलट के बढ़ते कद को देख डोटासरा कर रहे बयानबाजी'