भारतीय टीम खत्म होने के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। 20 जून से दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की शुरुआत होगी। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड को अपने घर पर व्हाइट बॉल सीरीज में वेस्टइंडीज का सामना करना है।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, उसके बाद इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज होगी। इस सीरीज से पहले इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हुए हैं। वह भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं इसको लेकर भी कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा गया है। इंग्लिश गेंदबाज को ये चोट जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान लगी थी।
उन्होंने टेस्ट मैच के तीसरे दिन तीन ओवर का स्पेल फेंका। उसके बाद वो चोट की वजह से मैदान से बाहर चले गए। ECB के अधिकारी ने एटकिंसन के चोट को लेकर कहा कि अब वह इंग्लैंड की मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैब करेंगे और उसके बाद उनके वापसी को लेकर फैसला लिया जाएगा।
ईसीबी ने एक बयान में कहा, ‘अब वह इंग्लैंड की मेडिकल टीम की देखरेख में पुनर्वास की अवधि से गुजरेंगे। वनडे टीम में उनकी जगह कोई अन्य खिलाड़ी नहीं जोड़ा जाएगा।’ भारत और इंग्लैंड 20 जून से 4 अगस्त के बीच पांच टेस्ट मैच खेलेंगे क्योंकि दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अपने नए चक्र की शुरुआत करेंगी।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया:शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
You may also like
महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए क्रेन से ऊपर पहुंचे वन मंत्री, VIDEO वायरल
Loan Default : होम लोन की EMI नहीं भर पाए तो क्या होगा? जानिए कब बैंक जब्त कर सकता है आपकी प्रॉपर्टी
Rajasthan: भजनलाल सरकार अब तृतीय श्रेणी शिक्षकों को देने वाली है ये बड़ा तोहफा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कर दिया है ऐलान
शेफलर अगले पांच वर्षों में भारत में 500 मिलियन यूरो निवेश करेगी, तमिलनाडु में खोला नया प्लांट
'रामायण' के लिए नॉरिस से स्टंट सीख रहे यश, 'लंकापति रावण' के किरदार में आएंगे नजर