Top News
Next Story
Newszop

IND vs BAN: अंपायर का फैसला, विराट का DRS ना लेना और रोहित का रिएक्शन, चेपॉक में हुआ गजब ड्रामा

Send Push
India vs Bangladesh, 1st Test (Image Credit- Twitter X)

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इस समय चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तो वहीं आज 20 सितंबर को खेल का दूसरा दिन जारी है। लेकिन आज मैच के दिन विराट कोहली के पगबाधा आउट होने के बाद, रोहित और फैंस के रिएक्शन काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

गौरतलब है कि आज बांग्लादेश को पहली पारी में 149 रनों पर समेटने के बाद, भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना शुरू किया। तो वहीं रोहित और जायसवाल के आउट होने के बाद, विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आते हैं।

तो वहीं पारी के 20वें ओवर में मेहदी हसन एक गेंद विराट को फेंकते हैं, जिसे वह डिफेंस करते हैं, लेकिन गेंदबाज की अपील पर अंपायर द्वारा कोहली को LBW आउट दे दिया जाता है। हालांकि, कोहली इस दौरान डीआरएस का इस्तेमाल नहीं करते हैं, क्योंकि नाॅन स्ट्राइकर गिल ने कहा गेंद की लाइन सही थी।

लेकिन जब रिप्ले में देखा गया, तो गेंद से हल्का सा किनारा लगा था। अगर कोहली डीआरएस ले लेते, तो शायद बच जाते। दूसरी ओर, इस रिप्ले को देखकर रोहित शर्मा काफी हैरान दिखाई दिए और उनका रिएक्शन वायरल हो गया।

देखें रोहित शर्मा का रिएक्शन

बांग्लादेशी पारी 149 रनों पर सिमटी

दूसरी ओर, भारत की पहली पारी के 376 रनों के जबाव में बांग्लादेश की पहली पार सिर्फ 149 रनों पर सिमट गई है। भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ कोई भी बांग्लादेशी खिलाड़ी टिककर नहीं खेल सका। टीम की ओर से पहली पारी में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 32 रन बनाकर टाॅप स्कोरर रहे।

तो वहीं टीम के पांच खिलाड़ी तो दोहरे अंक के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए। शादमान इस्लाम 2, जाकिर हसन, 3, कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो 20, मोमीनुल हक 0 और मुशफिकर रहीम 8 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए।

दूसरी ओर, भारतीय टीम की ओर से मुकाबले में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट निकालना जारी रखा, जिससे बांग्लादेश पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।

Loving Newspoint? Download the app now