Stephen Fleming and MS Dhoni. (Image Source: CSK-IPL)
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी के आईपीएल रिटायरमेंट की अटकलों पर रिएक्ट किया और बयान से काफी कुछ साफ कर दिया है। उन्होंने दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज को लेकर उड़ रही अफवाहों को खारिज कर दिया। फ्लामिंग का मानना है कि 43 वर्षीय धोनी अब भी मजबूती से खेल रहे हैं।
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच के दौरान उस वक्त रिटायरमेंट की अटकलों का बाजार गर्म हो गया, जब धोनी के माता-पिता (पान सिंह और देवकी देवी) चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में नजर आए। धोनी के माता-पिता पहली बार स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने पहुंचे थे। साथ ही धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी भी थीं। डीसी ने चेपॉक में 183/6 का स्कोर खड़ा करने के बाद 25 रनों से जीत दर्ज की।
एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर स्टीफन फ्लेमिंग ने कह दी बड़ी बात
फ्लेमिंग ने सीएसके बनाम डीसी मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”नहीं, उनके सफर को खत्म करना मेरा काम नहीं है। मुझे कुछ पता नहीं है। मैं बस उनके साथ काम करने का लुत्फ उठा रहा हूं। वह अभी भी मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। मैं इन दिनों पूछता भी नहीं। आप लोग ही इस बारे में पूछते हैं।”
धोनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ नौवें नंबर पर उतरे थे, जिसने फैंस और एक्सपर्ट को हैरान कर दिया था। उनके इस फैसले की कड़ी आलोचना हुई थी लेकिन धोनी डीसीके सामने सातवें नंबर पर बैटिंग करने आए। उन्होंने अंत तक टिककर बल्लेबाजी की लेकिन मगर को लगातार तीसरी हार से बचाने में सफल नहीं रहे। धोनी ने 26 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल है।
फ्लेमिंग ने धोनी का बचाव करते हुए कहा कि उस समय बल्लेबाजी करना वाकई कठिन था। उन्होंने कहा, ”उन्होंने जज्बा दिखाया। जब वह क्रीज पर पहुंचे तो मुझे लगता है कि गेंद थोड़ी रुक कर आ रही थी। हम समझ गए थे कि पहले हाफ में यह अच्छा रहेगा और फिर धीरे-धीरे धीमा होता जाएगा।”
You may also like
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार का दावा - कोलकाता में रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव, पुलिस ने क्या कहा?
मात्र 7 से 15 दिन मे पथरी शरीर से बाहर और फिर कभी नहीं होगी ⁃⁃
कान दर्द होने पर आजमाएं ये सरल उपाय, मिनटों में मिल जाएगी दर्द से राहत../ ⁃⁃
Rajasthan weather update: बाड़मेर में 45 डिग्री के पार हुआ तापमान, टूटा 26 साल पुराना रिकॉर्ड, अब जारी हुआ है ये अलर्ट
खाना बनाने के लिए सबसे अच्छा तेल किस चीज का है? जानिए सबसे बेस्ट और 5 सबसे खराब कुकिंग ऑयल ⁃⁃