ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज David Warner का भारत और यहां के लोगों से अलग ही लगाव है, जिसका नजारा हर दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है। अब इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है और इसी कड़ी में वॉर्नर का एक सोशल मीडिया पोस्ट इस समय तेजी से वायरल हो रहा है।
काफी वायरल होते हैं David Warner के वीडियोजी हां, David Warner जो इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट शेयर करते हैं, वो हद से ज्यादा वायरल होते हैं। इन वीडियो में वॉर्नर साउथ और बॉलीवुड के फिल्मी सीन में अपना चहरा लगा देते हैं, साथ ही वो इंस्टा के जरिए साउथ एक्टर्स के लिए पोस्ट शेयर करते हैं। ऐसे में फैन्स बोलते हैं कि वॉर्नर को आधार कार्ड बना देना चाहिए भारत का। वॉर्नर का भारत को लेकर प्यार IPL के दौरान शुरू हुआ था, जो आज तक जारी है। साथ ही ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर भारतीय फैन्स के कमेंट्स को लाइक करता है और खुद भी कमेंट कर प्यार बरसाता है।
David Warner का ये पोस्ट हुआ सुपर वायरल*इस समय David Warner का नया सोशल मीडिया पोस्ट हो रहा है तेजी से वायरल।
*पोस्ट के जरिए इस खिलाड़ी ने भारत के लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी है।
*इस सोशल मीडिया पोस्ट पर लाखों की संख्या में लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ गए।
*साथ ही कुछ फैन्स ने कमेंट कर लिखा की इस खिलाड़ी को भारत का आधार कार्ड दे दो।
View this post on Instagram
दूसरी ओर एक बार फिर से काफी लंबे समय बाद डेविड वॉर्नर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, जहां वॉर्नर ये कप्तानी अगले बिग बैश लीग के सीजन में करेंगे। इस लीग में वॉर्नर सिडनी थंडर्स की कप्तानी करेंगे, ऐसे में वो क्रिस ग्रीन की जगह लेंगे। साथ ही देखना अहम होगा की उनकी कप्तानी टीम और फैन्स को कितनी पसंद आती है, साथ ही वो कप्तानी में कितने सफल हो पाते हैं।
कप्तान साहब की खुशी अलग लेवल पर है
View this post on Instagram
You may also like
Kylaq के बाद अब आने वाले समय में भारत के लिए सही इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में लगी है Skoda
हो गया है खुलासा, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी Kamal Haasan की फिल्म ठग लाइफ
करियर राशिफल 8 नवंबर 2024 : शुक्रवार को श्रवण नक्षत्र में बना है सर्वार्थ सिद्धि योग, मां लक्ष्मी की कृपा से कर्क और तुला सहित 5 राशियों की होगी तरक्की, धन में होगी वृद्धि
बेटे की शादी होने के बाद 4 बातों को छुपाने लगती है मां, मन ही मन फील करने लगती हैअसुरक्षाकाभाव
वेस्टइंडीज से इंग्लैंड की वनडे सीरीज में हार के बाद ट्रेस्कोथिक ने कहा,'हमारे लिए चुनौतीपूर्ण समय'