Top News
Next Story
Newszop

SA vs IND: रद्द हो सकता है पहला टी-20 मैच, यहां पढ़ें डरबन की वेदर और पिच रिपोर्ट

Send Push
Kingsmead Durban (Photo Source: X)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच आज यानी शुक्रवार, 8 नवंबर को डरबन में खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। मगर मैच से पहले दोनों टीमों के प्लेयर्स और क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स हैं कि मैच के दौरान झमाझम बारिश हो सकती है, जिस वजह से IND vs SA पहला टी20 रद्द भी हो सकता है।

दरअसल दक्षिण अफ़्रीकी समयानुसार यह मैच शाम को खेला जाना है और डरबन में आज शाम तूफान और भारी बारिश की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, IND vs SA मैच के दौरान डरबन का वेदर कैसा रहेगा।

Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार आज डरबन में बारिश होने की संभावना 40 प्रतिशत है। स्थानीय समयानुसार यह मैच शाम 5 बजे से खेला जाना है। मौसम विभाग की माने तो डरबन में आज शाम और रात को तूफानी हवाओं के साथ-साथ झमाझम बारिश हो सकती है। ऐसे में यह मैच रद्द भी हो सकता है। शाम 5 बजे से रात 9 बजे से मौसम काफी खराब रहने की संभावनाएं हैं, इसी समय पर IND vs SA मैच होना है।

SA vs IND: Weather Report (हर एक घंटे के अनुसार डरबन की वेदर रिपोर्ट)

शाम 5 बजे- 46 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं

शाम 6 बजे- 51 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं

शाम 7 बजे- 43 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं

शाम 8 बजे- 51 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं

शाम 9 बजे- 51 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं

शाम 10 बजे- 38 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं

शाम 11 बजे- 32 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं

SA vs IND: Pitch Report: किंग्समीड डरबन की पिच रिपोर्ट

किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड, डरबन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहती है। इस पिच पर गेंदबाजों को गति के साथ अतिरिक्त उछाल भी मिलता है। हालांकि शुरुआती कुछ ओवर्स में संभलकर बैटिंग करने के बाद बल्लेबाज इस पिच पर बड़ी पारी खेल सकते हैं तो ऐसे में यहां हमें एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

Loving Newspoint? Download the app now