दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच आज यानी शुक्रवार, 8 नवंबर को डरबन में खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। मगर मैच से पहले दोनों टीमों के प्लेयर्स और क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स हैं कि मैच के दौरान झमाझम बारिश हो सकती है, जिस वजह से IND vs SA पहला टी20 रद्द भी हो सकता है।
दरअसल दक्षिण अफ़्रीकी समयानुसार यह मैच शाम को खेला जाना है और डरबन में आज शाम तूफान और भारी बारिश की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, IND vs SA मैच के दौरान डरबन का वेदर कैसा रहेगा।
Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार आज डरबन में बारिश होने की संभावना 40 प्रतिशत है। स्थानीय समयानुसार यह मैच शाम 5 बजे से खेला जाना है। मौसम विभाग की माने तो डरबन में आज शाम और रात को तूफानी हवाओं के साथ-साथ झमाझम बारिश हो सकती है। ऐसे में यह मैच रद्द भी हो सकता है। शाम 5 बजे से रात 9 बजे से मौसम काफी खराब रहने की संभावनाएं हैं, इसी समय पर IND vs SA मैच होना है।
SA vs IND: Weather Report (हर एक घंटे के अनुसार डरबन की वेदर रिपोर्ट)
शाम 5 बजे- 46 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं
शाम 6 बजे- 51 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं
शाम 7 बजे- 43 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं
शाम 8 बजे- 51 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं
शाम 9 बजे- 51 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं
शाम 10 बजे- 38 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं
शाम 11 बजे- 32 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं
SA vs IND: Pitch Report: किंग्समीड डरबन की पिच रिपोर्टकिंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड, डरबन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहती है। इस पिच पर गेंदबाजों को गति के साथ अतिरिक्त उछाल भी मिलता है। हालांकि शुरुआती कुछ ओवर्स में संभलकर बैटिंग करने के बाद बल्लेबाज इस पिच पर बड़ी पारी खेल सकते हैं तो ऐसे में यहां हमें एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
You may also like
अलीगढ़ विवि अल्पसंख्यक संस्थान, सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की संविधान बेंच का 4:3 के बहुमत से फैसला
Ajab Gajab: आखिर क्या है इस सिक्के में खास, क्यों हुई 4 करोड़ रुपए में नीलामी, जानकर चौंक जाएंगे
यूपी में 20 साल बाद फिर मिला इस खतरनाक बीमारी का मरीज, जानें क्या है रोग और कैसे हैं लक्षण
इजरायल ने अब इस क्षेत्र में किया कमाल, सीधे मेमोरी को प्रोसेस करने वाला बनाया अनोखा सॉफ्टवेयर
मोहम्मद नबी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे से लेंगे संन्यास