Next Story
Newszop

RR vs RCB, Play of the Day: विराट कोहली बने बेंगलुरु की जीत के हीरो, 45 गेंदों में खेली 62* रन की पारी

Send Push
Virat Kohli (Photo Source: IPL)

आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को उनके घर पर 9 विकेट से शिकस्त दी। आरसीबी ने 17.3 ओवरों में आसानी से 174 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया। टीम की जीत में बड़ी भूमिका फिल साल्ट और विराट कोहली के बीच पहले विकेट के लिए हुई 92 रनों की साझेदारी ने निभाई।

फिल साल्ट ने 33 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 65 रन की विस्फोटक पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। लेकिन हमारे प्लेयर ऑफ द डे विराट कोहली है, जिन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई।

विराट कोहली ने बनाए 62* रन

विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने पारी के 15वें ओवर में वानिंदु हसरंगा के खिलाफ छक्का लगाकर 39 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। यह जारी सीजन में उनका तीसरी फिफ्टी भी है। वह अब तक 6 मैचों में 60 की औसत और 142.01 की स्ट्राइक रेट से 240 रन बना चुके हैं।

कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक ठोक विराट कोहली ने अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टी20 में 100 अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वह खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक ठोकने के मामले में दूसरे स्थान पर है। वह 388 पारियों में 100 हाफ सेंचुरी बना चुके हैं। इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर 399 पारियों में 108 अर्धशतक के साथ पहले स्थान पर हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-

108 – डेविड वॉर्नर (399 पारी)
100 – विराट कोहली (388 पारी)
90 – बाबर आजम (300 पारी)
88 – क्रिस गेल (455 पारी)
86 – जोस बटलर (415 पारी)
85 – एलेक्स हेल्स (490 पारी)

Loving Newspoint? Download the app now