का बेहतरीन मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज यानी 11 अप्रैल को चेन्नई में खेला गया था। इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट रहते अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और यही वजह थी की टीम इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाई। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ निराशाजनक बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना पाई। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ शिवम दुबे ही 31* रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टीम ने 16 रनों के भीतर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (4) और डेवाॅन काॅन्वे (12) के विकेट गंवा दिए। इसके अलावा आज मिडिल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी (16) और विजय शंकर (29) भी बड़ी नहीं खेल पाए। हालांकि, अंत में शिवम दुबे ने 31* रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने आज कमाल का प्रदर्शन किया, खासकर स्पिन गेंदबाजों ने। अनुभवी सुनील नारायण को 3, वरुण चक्रवर्ती को 2 और मोइन अली को 1 विकेट मिला। इसके अलावा हर्षित राणा को 2 और वैभव अरोड़ा को 1 विकेट मिला।
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने भी दिखाया अपना दमलक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने जबरदस्त शुरुआत की। टीम की ओर से धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 23 रन की तूफानी पारी खेली जबकि सुनील नारायण ने बल्लेबाजी से भी कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए धुआंधार 44 रन बनाए। सुनील नारायण ने अपनी इस पारी के दौरान दो चौके और 5 छक्के जड़े। सुनील नारायण ने चेन्नई सुपर किंग्स के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।
यह चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन की 6 मैच में पांचवीं हार है। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने तीन में जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच वह हारे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को अगर इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो नहीं यहां से लगातार मुकाबले जीतने होंगे।
https://twitter.com/MyFreakyTweets/status/1910738928082055345
https://twitter.com/coolfyfied/status/1910738889851232407
https://twitter.com/rj_sudesh/status/1910738868934238471
You may also like
पीएम मोदी ने बंगला नववर्ष की दी शुभकामनाएं
बुलढाणा में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत और 20 घायल
प्रिव्यू : आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर
Top 6 Lipsticks for Newlywed Brides Under ₹399 for a Picture-Perfect Bridal Look
अब अनक्लेम्ड शेयर और डिविडेंड पाने की टेंशन खत्म — IEPFA ला रहा है नया पोर्टल, पुराना पैसा फटाफट मिलेगा