IPL 2024 का 19वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच को गुजरात ने आसानी से 7 विकेट से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी। जवाब में गुजरात ने इस लक्ष्य को 7 विकेट रहते आसानी से 16.4 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया।
SRH के खिलाफ चला मियां मैजिक
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ ‘मियां मैजिक’ दिखाया। उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में चार ओवर के स्पेल में 17 रन देकर चार विकेट चटकाए। सिराज ने अभिषेक शर्मा (18), ट्रैविस हेड (8), अनिकेत वर्मा (18) और सिमरजीत सिंह (0) का शिकार किया। यह उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
31 वर्षीय सिराज ने साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विकेटों की सेंचुरी लगा दी। उनके खाते में फिलहाल 97 आईपीएल मैचों में 102 विकेट हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज पेसर जहीर खान का रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।आपको बता दें कि राजीव गांधी स्टेडियम सिराज का होम ग्राउंड है और उन्होंने अपने घर पर SRH के बैटिंग आर्डर को तहश-नहश कर दिया।
SRH के लिए ही सिराज ने किया था आईपीएल डेब्यूहैदराबाद में जन्मे सिराज ने 2017 में हैदराबाद की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। वह आईपीएल 2018 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से जुड़े और सात साल तक वहां रहे। सिराज पहली बार आईपीएल में जीटी के लिए खेल रहे हैं। सिराज की घातक गेंदबाजी के बदौलत जीटी ने SRH को 152/8 के स्कोर पर रोक दिया।
गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए। वहीं गुजरात के लिए बल्लेबाजी में शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन किया। वॉशिंगटन सुंदर 29 गेंद में 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अनिकेत ने उनका शानदार कैच लपका। कप्तान शुभमन गिल 43 गेंद में 61 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके लगाए।
You may also like
दूध में छुहारे उबालकर खाने से जड़ से खत्म हो जाते है ये 15 रोग। जरूर पढ़ें इसे ⁃⁃
क्या नताशा स्टेनकोविक ने फिर से पाया प्यार? जानें उनके नए रिश्ते की सच्चाई!
इंटर मियामी को टोरंटो एफसी ने 1-1 की बराबरी पर रोका
अनचाहे बाल हटाने का घरेलु उपाय। इस तरीके सेचुटकियों में गायब होंगे अनचाहे बाल। ⁃⁃
राष्ट्रपति मुर्मु पुर्तगाल की राजकीय यात्रा पर लिस्बन पहुंची