Next Story
Newszop

Vaibhav Suryavanshi के आईपीएल डेब्यू पर बड़ी बात बोल गए बासित अली, यहां जानें क्या कहा

Send Push
Basit Ali and Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बैट्समैन बासित अली ने हाल में ही को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि जब से वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 14 साल और 23 दिन की उम्र में डेब्यू किया है, तब से वह लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं।

तो वहीं, अब वैभव को लेकर बासित अली ने भी प्रतिक्रिया दी है। बासित ने हाल में ही अपने यूट्यब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- 14 साल का बच्चा वैभव सूर्यवंशी। जिस तरह से उसने पहली गेंद पर छक्का मारा, वह बहुत बड़ी बात है। कल्पना कीजिए कि अगर वह पहली गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में आउट हो जाता तो क्या होता? लोग क्या कहते? पाकिस्तान में लोग कहते, ‘उसे आउट कर दो’। लेकिन आत्मविश्वास इसी तरह दिया जाता है, जो बाद में काम आता है।

बासित ने आगे कहा- अभिषेक शर्मा को देखिए। तिलक वर्मा को देखिए। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को देखिए। आत्मविश्वास और खुद को अभिव्यक्त करने की छूट मिलने के बाद वे बड़े खिलाड़ी बन गए। अगर वे विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ खेलते हैं, तो निश्चित रूप से वे महान खिलाड़ी बन जाएंगे।

सबसे कम उम्र में आईपीएल से करोड़पति बने वैभव

गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान राॅयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था। तो वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने 20 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली थी। देखने लायक बात होगी कि एलएसजी के आगामी मैचों में 14 वर्षीय वैभव कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

लेकिन यह बात को निश्चित है कि वैभव का क्रिकेटिंग टैलेंट कमाल का है। साथ ही बता दें कि 14 वर्षीय वैभव एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग भी कर चुके हैं।

Loving Newspoint? Download the app now