IPL 2025 के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके घर पर 4 रन से मात दी। अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 234 रन ही बना पाई। लखनऊ की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निकोलस पूरन ने निभाई, जिनकी विस्फोटक पारी के दम पर टीम ने पहाड़ जैसा स्कोर बोर्ड पर लगाया था। पूरन ने शानदार बल्लेबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।
निकोलस पूरन ने 36 गेंदों में बनाए 87 रननिकोलस पूरन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 241.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 36 गेंदों में 87 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। पूरन ने मात्र 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। यह जारी सीजन में कैरेबियाई बल्लेबाजी की तीसरी अर्धशतकीय पारी है। इसलिए उन्हें इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द डे कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
ऑरेंज कैप की सूची में पहले स्थान पर है पूरनलखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी निकोलस पूरन ऑरेंज कैप की रेस में इस वक्त पहले स्थान पर है। वह पांच मैचों की पांच पारियों में 72 की औसत और 225 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बना चुके हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। लखनऊ के ही खिलाड़ी मिचेल मार्श पांच मैचों में 265 रनों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, सूर्यकुमार यादव (199), साई सुदर्शन (191) और अजिंक्य रहाणे (184) टॉप-5 में मौजूद हैं।
आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने पूरननिकोलस पूरन अब आईपीएल में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में पहले स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसेल है। रसेल ने 1120 गेंदों पर आईपीएल में अपने 2 हजार रन पूरे किए थे और पूरन ने 1198 गेंद पर यह कारनामा कर दिखाया है।
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में ममता सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा-हालात पूरी तरह नियंत्रण में
यमुना नदी की सफाई को लेकर प्रधानमंत्री ने की समीक्षा बैठक
श्रीदेवी की मौत को पति बोनी कपूर ने बताया 'दुर्घटनावश डूबने' का कारण
सभी की सहभागिता से राजस्थान के हरित और उज्जवल भविष्य का होगा निर्माण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
दिशा दुजारी एवं अवनी ज्याणी का सम्मान