Next Story
Newszop

CSK vs DC, Top 10 Memes: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

Send Push
Delhi Capitals (Pic Source-X)

आज यानी 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई में शानदार मैच खेला गया था। इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन रहते अपने नाम किया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने निराशाजनक बल्लेबाजी की।

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए। टीम की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 77 रन की मैच नहीं पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

केएल राहुल के अलावा अभिषेक पोरेल ने 33 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान अक्षर पटेल ने 21 रन की पारी खेली। युवा खिलाड़ी समीर रिजवी ने 20 रन बनाए जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 24* रन का योगदान दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से घातक तेज गेंदबाज खलील अहमद ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके।

चेन्नई सुपर किंग्स ने की निराशाजनक बल्लेबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे निराशाजनक बात यह रही कि उनके लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। शुरुआत से ही दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के ऊपर दबाव बनाया हुआ था। सिर्फ टॉप ऑर्डर नहीं नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर ने भी काफी खराब बल्लेबाजी की जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाई।

मेजबान की ओर से विजय शंकर ने 69* रन की पारी खेली जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 30* रन का योगदान दिया। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से विपराज निगम ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके।

 

Loving Newspoint? Download the app now