का 60वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है।
गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो टीम ने 11 मैचों में से आठ में जीत दर्ज की है और 16 अंक के साथ वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में टॉप पर है। दूसरी तरफ दिल्ली टीम के 11 मैच में 13 अंक है और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है। आगामी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
1- शुभमन गिल बनाम अक्षर पटेलगुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता है। आगामी मैच में भी उन्हें गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में शुभमन गिल का सामना अक्षर पटेल से जरूर होगा। अक्षर पटेल के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान ने 51 गेंद पर 141 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए हैं और एक बार भी वह आउट नहीं हुए हैं।
2- केएल राहुल बनाम मोहम्मद सिराजकेएल राहुल पिछले कुछ मैच में अपने जबरदस्त फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्हें धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
गुजरात टीम के खिलाफ मैच में उनका सामना मोहम्मद सिराज से जरूर होगा। सिराज के खिलाफ राहुल ने आईपीएल में 59 गेंद पर 108 के औसत और 183 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए हैं। यही नहीं, मोहम्मद सिराज ने धाकड़ बल्लेबाज को एक बार आउट भी किया है।
3- साई सुदर्शन बनाम कुलदीप यादवसाई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में बेहतरीन गेंदबाजी की है और विरोधी टीम के गेंदबाजों पर दबाव डाला है। दिल्ली टीम के खिलाफ भी उन्हें ऐसा ही प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि, साई सुदर्शन ने अभी तक 11 मैच में 509 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में वह दूसरे पायदान पर है।
हालांकि, सलामी बल्लेबाज का प्रदर्शन कुलदीप यादव के खिलाफ इतना अच्छा नहीं रहा है। कुलदीप यादव के खिलाफ सुदर्शन ने 20 गेंद पर 110 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 22 रन बनाए हैं और एक बार वह आउट भी हुए हैं।
You may also like
Health Tips- क्या आप हड्डियों को करना चाहते हैं मजबूत, तो इस ड्राई फ्रूट का करें सेवन
Travel Tips- भारतीयों को खूब भा रही हैं ये जगह, मात्र 50 हजार में काट सकते हैं मौज
पर्यटकों के लिए खुशखबरी! सरिस्का में दोगुना होगा पर्यटन क्षेत्र, नए सफारी रूट से अब तालवृक्ष रेंज में बाघों का मिलेगा बेहतरीन दर्शन
Health Tips- क्या शरीर में यूरिक एसिड जमा हो गया हैं, कम करने के लिए इन जूस का सेवन करें
Health Tips- क्या खांसी-जुकाम ने कर रखा हैं परेशान हैं, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खें