भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अरुंधति रेड्डी को इंग्लैंड के विरुद्ध आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के प्रैक्टिस मैच में चोट लगी। अरुंधति अपनी ही गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज़ हीदर नाइट का कैच पकड़ने गईं, लेकिन यह कैच लेते हुए उन्हें पैर में चोट लगी। वह अपना संतुलन खो बैठीं और अपने बाएं पैर पर अजीब तरह से गिर गईं। फिजियो के ट्रीटमेंट के बाद भी अरुंधति खड़ी नहीं हो पा रहीं थीं, जिसके कारण उन्हें व्हीलचेयर के जरिए फील्ड के बाहर लेकर जाना पड़ा।
सभी को अरुंधति की विश्व कप में उपलब्धता पर सवाल थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे प्रैक्टिस गेम में भाग लेकर उन्होंने इन सभी सवालों पर लगाम लगा दी। उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 9 ओवर डाले और 42 रन देकर 2 विकेट अपने नाम कर भारत के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अरुंधति ने मेडिकल स्टाफ का तहे दिल से किया शुक्रियामैच के बाद भारतीय क्रिकेटर हरलीन देओल ने अरुंधति से एक वीडियो में पूछा कि पिछले मैच में वे व्हीलचेयर पर होने के बावजूद आज उन्होंने मैच खेला। उनके लिए इतनी जल्दी रिकवर करना कितना मुश्किल रहा? जवाब देते हुए भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने बताया कि वे भी चोट लगने के वक्त डर गई थीं और उन्हें खड़े होने में भी डर लग रहा था। उनका मानना है कि मेडिकल स्टाफ के सपोर्ट की वजह से ही वे रिकवर कर पाई हैं।
भारत, इंग्लैंड के विरुद्ध अपना पहला प्रैक्टिस मैच 153 रनों के विशाल अंतर से हार गया, लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड को चार विकेटों से शिकस्त दी। ये मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया जिसके कारण भारत ने यह मुकाबला डकवर्थ-लुईस-स्टर्न विधि (डीएलएस) के चलते जीत लिया।
गेंदबाज़ी में नल्लापुरेड्डी चंडनी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए और वहीं दूसरी ओर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और बल्लेबाज़ हरलीन देओल ने भी अर्धशतक लगाए। अब मंगलवार, 30 सितंबर को भारत श्रीलंका के विरुद्ध इस विश्व कप का पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेलेगी।
You may also like
एशिया कप में मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी न लेने का फ़ैसला किसका था, मैच के बाद क्या-क्या हुआ?
एशिया कप फ़ाइनल में टीम की परफॉर्मेंस देख भड़के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर क्या कह रहे हैं
Protest Against Government In PoK : पाकिस्तान सरकार के खिलाफ पीओके में बवाल, इंटरनेट बैन, इस्लामाबाद से भेजी गई फोर्स
Udaan Yojana- उडान योजना से किन लोगो को मिलती है मदद, जानिए योजना की पूरी डिटेल्स
Train Tips- 1 महीने कितनी बार तकिए, कबंल और चादर धोती हैं रेलवे विभाग, जानिए पूरी डिटेल्स