Next Story
Newszop

IPL 2025 Playoffs Scenario: MI, DC और LSG में से कौन बनाएगा टॉप-4 में जगह? जानें पूरा समीकरण

Send Push
DC, MI & LSG (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऐतिहासिक रन चेज करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात ने बिना कोई विकेट गंवाए 19 ओवरों में 200 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की इस हार के बाद गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक साथ प्लेऑफ में पहुंच गई।

टॉप-4 में बचे आखिरी स्पॉट के लिए अब मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी। MI 12 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। जबकि DC 13 अंक के साथ पांचवें और LSG 12 अंक के साथ सातवें स्थान पर है। आइए आपको बताते हैं कि प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए इन तीनों टीमों को क्या करना होगा।

IPL 2025 के प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है MI, DC और LSG मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ समीकरण-

अगर हार्दिक पांड्या की टीम DC और PBKS के खिलाफ अपने बचे हुए दो लीग मैच जीत लेती है तो MI IPL 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। अगर MI एक मैच हार जाती है और एक जीत जाती है, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि DC और LSG भी अपने बचे हुए लीग मैचों में से एक हार जाएं। ऐसी स्थिति में MI के 16 अंक, DC के 15 अंक और LSG के 14 अंक होंगे। वहीं, अगर MI अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाती है, तो वे क्वालिफाई नहीं कर पाएंगे, भले ही बाकी दो टीमें कैसा भी प्रदर्शन करें।

दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ समीकरण-

दिल्ली कैपिटल्स अगर अपने बचे हुए दोनों लीग मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। अगर DC एक जीतती है और एक हारती है, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि MI अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाए और LSG भी अपने बचे हुए तीन मैचों में से एक हार जाए। ऐसी स्थिति में DC 15 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहेगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स का प्लेऑफ समीकरण-

LSG आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी अगर ऋषभ पंत की टीम अपने बचे हुए तीन लीग मैच जीत लेती है। वहीं, DC 21 मई को MI को हरा देती है और पंजाब किंग्स DC (24 मई को) और MI (26 मई को) दोनों को हरा देती है। अगर ऐसा होता है, तो LSG 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहेगी, DC 15 अंकों के साथ और MI 14 अंकों के साथ। अगर LSG अपने बचे हुए मैचों में से एक भी हार जाती है, तो वो बाहर हो जाएगी।

तीनों टीमों के बचे आगामी लीग स्टेज मैच-

मुंबई इंडियंसः vs DC (21 मई), vs PBKS (26 मई)

दिल्ली कैपिटल्सः vs MI (21 मई), vs DC (24 मई)

लखनऊ सुपर जायंट्सः vs SRH (19 मई), vs GT (22 मई), vs RCB (27 मई)

Loving Newspoint? Download the app now