सभी खिलाड़ियों की नजर विराट कोहली से बल्ले पर होती है, हर खिलाड़ी चाहता है कि बस कैसे भी विराट का बल्ला उन्हें मिल जाए। लेकिन इस बार कुछ अलग ही कहानी देखने को मिली है, जहां अपने एक पुराने साथी खिलाड़ी से कोहली ने वादा किया है और वो वादा एक बल्ले से जुड़ा है।
कमाल की पारी खेली थी राजस्थान टीम के खिलाफजी हां, RR टीम के खिलाफ RCB की जीत में ने की अहम भूमिका रही थी, जहां उन्होंने जयपुर में कमाल की पारी खेली थी। अपनी पारी में कोहली ने कुल 45 गेंदों का सामना किया था, इस दौरान उनके बल्ले से 62 रन निकले थे। वहीं विराट ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान एक बड़ा इतिहास रच था, जहां उन्होंने अपने टी20 करियर का 100वां अर्धशतक ठोका था और कोहली टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक अर्धशतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
विराट कोहली अपने पुराने साथी को देंगे एक खास गिफ्ट*RR के खिलाफ मैच के बाद RCB से खेल चुके वानिंदु हसरंगा से बात करते दिखे विराट।
*इस दौरान हसरंगा ने चैक किया विराट का बल्ला, तो कोहली ने पूछा-हल्का बल्ला या भारी।
*जिसपर हसरंगा ने बोला हल्का बल्ला, विराट बोले-मैं दूंगा आपको हल्का बल्ला बेंगलुरु में।
*अब फैन्स को बल्लेबाज विराट कोहली का ये जेस्चर काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
में RCB टीम गजब का प्रदर्शन कर रही है, जहां इस टीम ने जीत के साथ ही टूर्नामेंट का आगाज किया था। RCB ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 4 मैचों में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद ये टीम अंक तालिका के तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, ऐसे मे देखना होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। वैसे अभी अंक तालिका के पहले स्थान पर गुजरात टीम है और दूसरे पर दिल्ली है।
You may also like
सीरिया ने दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री की यात्रा के दौरान उन्हें दिया राजनयिक सम्मान
विक्रमादित्य सिंह का कंगना पर तंज, बोले- 'सांसद होने के नाते केंद्र सरकार से मागें आर्थिक मदद'
मध्य प्रदेश : विश्वास सारंग का दिग्विजय सिंह पर तंज, 'दिग्गी मियां तुष्टिकरण की राजनीति को कहां तक ले जाएंगे'
टीएमसी ने हटा दिए खतरनाक 665 अवैध बैनर, होर्डिंग्स
चारधाम यात्रा में बड़ा बदलाव! अब एक गलती और यात्रा से बाहर हो जाएंगे वाहन