शाहीन अफरीदी का भारत के विरुद्ध एशिया कप के सुपर फोर मैच में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। यह एक तरफा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार, 21 सितम्बर को खेला गया था। सूर्यकुमार यादव की अगवाई में भारतीय दल ने 172 रनों का लक्ष्य मात्र 18.5 ओवरों में हासिल किया और मैच को 6 विकेटों से अपने नाम किया।
भारतीय ऑलराउंडर शिवम् दुबे ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया और अपने चार ओवर के कोटा में दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रन बनाए और भारत को एक शानदार शुरुआत दी।
वहीं, दूसरी ओर एक और बल्लेबाज ने सभी को अपने स्किल का दीवाना बना दिया। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा ने केवल 19 गेंदों में 30 रन बना कर, भारत को जीत का रास्ता दिखाया। इस पारी में तिलक ने दो छक्के और दो चौके शामिल थे।
तिलक वर्मा ने सभी गेंदबाज़ों को आड़े हाथों लिया और इसी तरह वे भारत को जीत की ओर भी ले गए। 19वें ओवर में तिलक ने शाहीन को पहले लॉन्ग ऑफ के ऊपर 6 और फिर स्क्वायर लेग की दिशा में 4 रनों के लिए खेला और मैच को वहीं समाप्त कर दिया। इसके बाद, तिलक वर्मा की पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जमकर तारीफ की।
तिलक को लेकर गावस्कर ने रखा अपना पक्षपूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने स्पोर्टस्टार में लिखे अपने कॉलम में लिखा “तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज, शाहीन शाह अफरीदी को एक नेट-बॉल स्पिनर की तरह समझा और कुछ गेंदें बाकी रहते ही जीत हासिल करने के लिए उन्हें चारों तरफ मारा।” ये पाकिस्तान की भारत के विरुद्ध इस प्रतियोगिता में दूसरी हार थी और अब फाइनल में आगे बढ़ने के लिए पाकिस्तानी दल को उनके बचे हर मैच जितने होंगे।
खैर, अब पाकिस्तान आज 23 सितम्बर को श्रीलंका और उसके उपरांत बांग्लादेश का सामना करेगा। श्रीलंका और पाकिस्तान, दोनों ही इस मैच में हार का सामना करके आये हैं, और जो भी यह मैच हरता है वे इस प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगा।
You may also like
CBSE Date Sheet 2026 Out: 17 फरवरी से शुरू होंगी सीबीएसई 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, देखें पूरी डेटशीट
ईरान को रूस से मिला MiG-29 लड़ाकू विमानों का नया जत्था, अब इजरायल की खैर नहीं, मध्य पूर्व में बदलेगा शक्ति समीकरण
हुगली ज्वेलर्स डकैती कांड में UP STF को बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड आदर्श सिंह बेहड़ा आजमगढ़ से गिरफ्तार
42 की उम्र में कैटरीना कैफ बनेंगी मां, क्यों बढ़ सकता है मिसकैरेज-हार्ट प्रॉब्लम्स और डायबिटीज़ काखतरा
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया` इतना गंदा काम सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video