टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक है. कंपनी द्वारा अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें पेश की जाती है. टाटा मोटर्स द्वारा मिड साइज SUV में टाटा हैरियर ऑफर की जा रही है. टाटा हैरियर को भारत NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है. ऐसे में यह कार सेफ्टी के मामले में बेस्ट है. अगर आप टाटा हैरियर को खरीदना चाहते हैं, तो आप केवल 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ इस एसयूवी को अपना बना सकते हैं. आइए जानते हैं. Tata Harrier की कीमतसबसे पहले बात कर लेते हैं टाटा हैरियर की कीमत तो कंपनी द्वारा हैरियर को कई सारे वेरिएंट में पेश किया जा रहा है. टाटा हैरियर की बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15 लाख रुपये है. वहीं कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 26.50 लाख रुपये तक है. अगर आप टाटा हैरियर के बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं, तो आपको 1.52 लाख रुपये RTO, 72,000 रुपये इंश्योरेंस और 15,000 रुपये टीसीएस चार्ज के तौर पर देने होंगे. इस तरह से आपको यह कार कुल 17.40 लाख रुपये में पड़ेगी. 2 लाख की डाउन पेमेंट पर मंथली EMIअगर आप टाटा हैरियर को 2 लाख की डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं, तो आपको 15.40 लाख रुपये का बैंक से लोन लेना पड़ेगा. अगर आपको यह लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर से मिलता है, तो आपको अगले 7 साल तक हर महीने 24,777 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे. EMI पर इतनी महंगी पड़ेगी टाटा हैरियरहर महीने 24,785 रुपये ईएमआई के रूप में देने पर आप कुल 5.41 लाख रुपये बैंक को केवल ब्याज के तौर पर देंगे. इस तरह से आपको 17.40 लाख की कार पूरे 22.81 लाख रुपये में पड़ेगी.
You may also like
Samsung Galaxy S25 Edge Launch Tipped for May 13: Pre-Order, Sale, and Key Specs Revealed
7 साल की बच्ची को घूमने के लिए लेकर गया था चाचा, उसके साथ जो हुआ वह जानकर आपको नहीं होगा यकीन' ⤙
पहलगाम हमले के बाद भारत का एक और बड़ा एक्शन, 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन
नौसिखिया चालक ने 100 की स्पीड से आधा दर्जन छात्राओं पर चढ़ाई कार, खून से लथपथ लड़कियों को देख मचा हड़कंप ⤙
खेत से काम करके लौटी मां का उजड़ गया संसार, दो बच्चे का हाल देखकर हुई बेहोश, जांच की उठी मांग ⤙