शेयर मार्केट इन दिनों न्यूज़ फ्लो के कारण चॉपी मूव्स दे रहा है. मार्केट में वोलिटिलिटी भरपूर है और छोटे टाइम फ्रेम से लेकर बड़े टाइम फ्रेम तक कैंडल में लंबे विक बन रहे हैं. निफ्टी ने शुक्रवार को ऊपर और नीचे दोनों ओर की मूव दीं और दिन के अंत में Nifty मामूली रूप से 12 अंकों की बढ़त के साथ 24346 के लेवल पर बंद हुआ. जियो पॉलिटिकल टेंशन के बीच एफआईआई लगातार खरीद रहे हैं. 02 मई 2025, शुक्रवार को एफआईआई और डीआईआई का डेटा देखें तो दोनों इंस्टिट्यूशन्स नेट बायर्स रहे. एफआईआई ने 2,769.81 करोड़ रुपए की खरीदारी की, जबकि डीआईआई ने भी 3,290.49 रुपए की नेट बाइंग की. मार्केट इसीलिए इतने उतार चढ़ाव के बीच पॉज़िटिव बना रहा. निफ्टी को डेली चार्ट पर देखें तो उसने 24200-24300 के ज़ोन को अपना स्ट्रांग बाइंग ज़ोन बनाया हुआ है. इसी ज़ोन से कई बार बाइंग आई है और जो लोग, खासतौर पर रिटेल इन्वेस्टर्स सोच रहे थे कि निफ्टी गिरावट दिखाएगा, उन्हें बाज़ार ने गलत साबित किया. अपट्रेंड में है निफ्टीनिफ्टी 50 इंडेक्स का डेली चार्ट देखें तो पता चलता है कि निफ्टी ने 25 अप्रैल को इंडिया-पाकिस्तान के बीच तनाव की खबरों के कारण 23850 का निचला लेवल देखा था, लेकिन इस दिन निफ्टी की क्लोज़िंग 24000 के साइकोलॉजिकल लेवल के ऊपर हुई थी. उसके बाद निफ्टी कभी भी 24000 के लेवल से नीचे नहीं गया. निफ्टी का यह 24000 का लेवल 200 सिंपल मूविंग एवरेज का लेवल है. इस लेवल से ऊपर रहने का मतलब है कि निफ्टी अपट्रेंड में बना हुआ है. वोलिटिलिटी के बावजूद निफ्टी अपट्रेंड में तब तक बना रहेगा, जब तक कि व्ह 24000 के लेवल से नीचे नहीं चला जाता. निफ्टी लगातार 24300 के लेवल से ऊपर बना हुआ है और उसके लिए 24300-24200 का ज़ोन स्ट्रांग बाइंग ज़ोन है. निफ्टी को 24000 तक नीचे आने के लिए फिलहाल इस स्ट्रांग बाइंग ज़ोन से गुज़रना पड़ेगा, जो फिलहाल होता दिख नहीं रहा, क्योंकि एफआईआई और डीआईआई ने हर गिरावट पर अच्छे वॉल्यूम में जमकर खरीदारी की है. निफ्टी अपट्रेंड में है और यह ट्रेंड कन्टिन्यू हो सकता है. निफ्टी में शॉर्ट सेल भारी पड़ सकता हैसिर्फ खबरों के कारण निफ्टी को ऊपरी लेवल पर सेल करना फिलहाल अच्छी स्ट्रैटेजी नहीं है. भले ही मार्केट में लगातार खरीदारी आ रही है, लेकिन हमें तीन कारण नहीं भूलने चाहिए जो निफ्टी को लगातार बढ़त में बनाए रख सकते हैं. ये तीन फैक्टर्स है, एफआईआई की लगातार बाइंग, बेहतर कॉरपोरेट अर्निंग्स और ग्लोबल मार्केट से अच्छी खबरें. ये फैक्टर्स मिलकर निफ्टी को और ऊपर ले जा सकते हैं. निफ्टी ने 25 अप्रैल की पैनिक सेलिंग के बाद कभी भी 24000 के नीचे का लो नहीं ब्रेक किया. बल्कि डेली चार्ट पर हायर हाई, हायर लो पैटर्न इमर्ज होने लगा है. निफ्टी ने 29 अप्रैल को 24300 का लेवल ब्रेक किया और उसके बाद निफ्टीमें 24457 का हाई लेवल बना जो शुक्रवार के सेशन में ब्रेक हुआ. इस दिन निफ्टी ने 24589 का डे हाई बनाया. हालांकि उसकी क्लोज़िंग फ्लैट हुई. यह मानकर कि निफ्टी ऊपरी लेवल पर है,उसे सेल करना घातक हो सकता है. निफ्टी अब तक तक कमज़ोर नहीं माना जा सकता, जब तक कि वह 24000 के लेवल को ब्रेक न कर दे जोप फिलहाल 200 सिंपल मूविंग एवरेज का लेवल है. निफ्टी सोमवार को दे सकता है बड़ी गैप अप ओपनिंगनिफ्टी सोमवार को ग्लोबल मार्केट के प्रभाव में ऊपर खुल सकता है और हो सकता है कि वह 24600 के लेवल तक भी पहुंच जाए. Global Markets से कुछ अच्छी खबरें हैं, जिनमें बेहतर यूएस जॉब डेटा और चीन अमेरिका के बीच ट्रैरिफ इश्यू को लेकर बातचीत शामिल है. चीन ने व्यापार वार्ता के लिए खुलापन का संकेत दिया और निवेशकों ने उम्मीद से बेहतर रोजगार रिपोर्ट को स्वीकार किया ।अमेरिकी बाज़ारों में शुक्रवार को तेज़ी रही, जो अन्य बाज़ारों का भी हौसला बढ़ा सकती है. डॉव 564 अंक या 1.39% की बढ़त के साथ बंद हुआ. एसएंडपी 500 में 1.47% की बढ़ोतरी हुई और नैस्डैक कंपोजिट में 1.51% की बढ़त हुई. डॉव और एसएंडपी 500 ने लगातार नौवें दिन बढ़त दर्ज की. इसका असर सोमवार को भारतीय बाज़ारों में बढ़त के साथ ओपनिंग के रूप में हो सकता है. निफ्टी में ऊपरी लेवल देखें तो वह 24600 के बाद साइडवेज़ जा सकता है और कुछ दिनों का समय बिताकर 24800 की ओर बढ़ सकता है.
You may also like
यह योग थाइराइड और ब्लड प्रेशर का रामबाण उपाय है 〥
3000 रुपये किलो बिकती है ये नमक, गैस-कब्ज की समस्या जल्द कर देती है दूर. तैयार होने में डेढ़ महीने का लगता है समय 〥
लिवर डैमेज के लक्षण: पहचानें और बचें
दूध में छुहारे उबालकर खाने से जड़ से खत्म हो जाते है ये 15 रोग। जरूर पढ़ें इसे 〥
अनचाहे बाल हटाने का घरेलु उपाय। इस तरीके सेचुटकियों में गायब होंगे अनचाहे बाल। 〥