अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 100 से ज़्यादा देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की. जिससे देश-विदेश में ट्रेड वार की आशंका बढ़ गई है. इसी बीच ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में अपनी टैरिफ नीति के तहत हर्ड आइलैंड और मैकडोनाल्ड आइलैंड्स पर 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. हैरानी वाली बात ये है कि ये दोनों द्वीप ऑस्ट्रेलिया के बाहरी क्षेत्र में स्थित हैं. जहां न तो कोई इंसान रहता है और ना ही वहां कोई व्यापार होता है. वहां सिर्फ पेंगुइन और कुछ अन्य वन्य जीव पाए जाते हैं. यहां किससे वसूलेंगे टैरिफ?सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर व्हाइट हाउस द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार, अमेरिका ने अंटार्कटिका के पास हर्ड और मैकडॉनल्ड द्वीपों से आने वाले उत्पादों पर 10 % टैरिफ वसूलने का ऐलान किया है. जहां कोई नहीं रहता. अमेरिकी उद्योगों को मजबूत करना और विदेशी आयात पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से ट्रंप प्रशासन ने टैरिफ़ कि नई दरें जारी की. इसके साथ ही 2 अप्रैल, 2025 को ट्रंप ने "लिबरेशन डे" करार दिया. लेकिन इन वीरान द्वीपों पर टैरिफ लगाने का फैसला समझ से परे है.
— Angela 🇨🇦 🇺🇦 (@Angeladoneit) April 2, 2025सोशल मीडिया पर मज़ाक बना रहे लोगट्रंप प्रशासन के इस कदम पर सोशल मीडिया पर लोग हैरानी जता रहे हैं और कई मजाक बना रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि ट्रंप का ये 2 अप्रैल का लिबरेशन डे शायद पेंगुइनों के लिए टैक्स डे बन गया. वहीं कुछ यूजर्स हर्ड और मैकडोनाल्ड आइलैंड पर 10% का टैरिफ़ लगाने को एक प्रतीकात्मक कदम है या फिर टैरिफ की सूची में गलती से नाम शामिल होना मान रहे हैं. भारत और चीन पर भारी टैरिफ़ अमेरिका ने भारत पर 26% और चीन पर 34% जैसे भारी टैरिफ लगाए गए हैं. ट्रंप के टैरिफ़ के इस फैसले से दुनियाभर में खलबली मची हुई है. कनाडा, मेक्सिको और चीन जैसे देशों ने जवाबी टैरिफ की घोषणा कर दी है. वहीं भारत के लिए एक तरफ अमेरिकी बाजार में निर्यात महंगा होगा, दूसरी तरफ घरेलू उद्योगों पर दबाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
You may also like
ITC Share: आईटीसी कंपनी का बिग मूव; इस फ्रोजन पैकेजिंग फूड कंपनी का किया अधिग्रहण, मंडे को शेयर भरेगा उड़ान !
Trump Claims Victory: Vietnam Agrees to Zero Tariffs on U.S. Goods Amid Trade Tensions
बुरा समय हुआ समाप्त ,05 अप्रैल को बदलेगा इन राशियो का भाग्य
शारीरिक संबंधों की आवृत्ति और उम्र बढ़ने का चौंकाने वाला संबंध
युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक: क्या है असली कारण?