नई दिल्ली: शेयर मार्केट में शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ ओपनिंग हुई है. सुबह 9.45 के आसपास सेंसेक्स 368.33 अंक या 0.48% की गिरावट के साथ 75,919.43 के लेवल पर कामकाज कर रहा था, जबकि निफ्टी 142.10 पॉइंट्स या 0.61% टूटकर 23,108 लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इसी बीच, देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC Bank के शेयरों में उछाल दर्ज किया गया है. एचडीएफसी बैंक के शेयर अपने शुरुआती कारोबार में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए कारोबार कर रहे हैं. HDFC Bank के शेयरों में उछाल शुक्रवार को HDFC Bank के शेयर 1,837.30 रुपये के स्तर पर कामकाज कर रहे थे, जबकि गुरुवार को 1794.85 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे. शेयरों में यह उछाल कंपनी की ओर से बीते वित्त साल की चौथी तिमाही के वित्तीय अपडेट्स जारी करने के बाद आया है. Q4 बिजनेस अपडेट दरअसल, बीते कल बैंक ने बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही के लिए उसका ग्रॉस एडवांस सालाना आधार पर 5.4% की तेजी के साथ 26,435 करोड़ रुपये हो गया, जबकि क्रमिक आधार पर 4 प्रतिशत का उछाल आया है. वहीं, प्राइवेट बैंक के टाइम डिपॉजिट में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 2.9% की बढ़ोतरी हुई है. बैंक ने आगे बताया कि मैनेजमेंट के तहत अवधि के अंत में एडवांस में 7.7 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो 31 मार्च 2025 को तक 27.73 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि बीते साल की समान अवधि के लिए यह 25.76 लाख करोड़ था. तिमाही आधार पर बात करें तो, दिसंबर 2024 में दर्ज एडवांस 26.83 करोड़ रुपये से 3.3% उछाल दर्ज किया है. 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न बता दें कि HDFC Bank के शेयर पिछले एक महीने के दौरान 7 प्रतिशत अधिक की बढ़ोतरी दर्ज किए हैं, जबकि 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 10 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हुआ है. इसके अलावा, एक साल की अवधि में इस बैंकिंग स्टॉक ने अपने इंवेस्टर्स को 20 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल के लॉन्ग टर्म पीरिएड में 125 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है. एचडीएफसी बैंक ने 1,880 रुपये के लेवल पर अपना 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि 1,426.80 रुपये का लेवल 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर है. इसके मार्केट कैपिटल की बात करें तो, मौजूदा समय में यह 14.03 लाख करोड़ रुपये है. अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
You may also like
शोध में चौंकाने वाला खुलासा: अगर सप्ताह में अगर इससे ज्यादा बार बनाते हैं शारीरिक संबंध तो 40 की उम्र ही लगने लगेंगे 70 साल के बुड्ढे ⁃⁃
Cheetah Jwala Hunts Goats with Cubs in Kuno National Park
शादी में बुलेट की मांग दूल्हे को पड़ी भारी, दुल्हन ने दी ऐसी सज़ा जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग ⁃⁃
05 अप्रैल से 12 अप्रैल तक बदलेगी इन राशियो की किस्मत
मंदिर से सुनाई पड़ी पटाखों की आवाज तो भड़क गए मुसलमान, हिंदुओं को घेरकर पीटा, बोला- रमजान में हिम्मत कैसे हुई? ⁃⁃