नई दिल्ली: दिल्ली में परिवहन व्यवस्था को बेहतर और ज्यादा सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. दिल्ली की भाजपा सरकार द्वारा 22 अप्रैल से एक नई मोहल्ला इलेक्ट्रिक बस सेवा DEVI (Delhi Electric Vehicle Interchanges) शुरू की जा रही है.इस सेवा के तहत शुरुआती चरण में 255 छोटी इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी. इनका मुख्य उद्देश्य है "अंतिम मील की कनेक्टिविटी" को मजबूत बनाना. मतलब ये बसें ऐसे रूट्स पर चलेंगी, जो मुख्य सड़कों और मेट्रो स्टेशनों को मोहल्लों से जोड़ेंगी. इससे लोग आसानी से अपने घरों से मेट्रो तक और फिर ऑफिस तक का सफर कर सकेंगे.बड़ी बसों के मुकाबले ये छोटी इलेक्ट्रिक बसें तंग गलियों और मोहल्लों में आराम से चल सकती हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर यात्रा करना ज्यादा आसान होगा. कहां से शुरू होगा?इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन नांगली, ईस्ट विनोद नगर और गाजीपुर डिपो से शुरू किया जाएगा। यदि लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है, तो इस योजना का विस्तार किया जाएगा और अधिक रूट्स तथा बसें जोड़ी जाएंगी। बसों की मुख्य विशेषताएं
- हर बस में कुल 23 सीटें होंगी, जिनमें से 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
- 13 यात्री खड़े होकर भी यात्रा कर सकते हैं.
- बस में 6 बैटरी पैक होंगे, जिसकी कुल ऊर्जा क्षमता 196 किलोवाट होगी.
- एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह बस 200 किलोमीटर तक सफर कर सकती है.
- इसे फुल चार्ज होने में केवल 45 मिनट लगते हैं.
- इस सेवा का किराया ₹10, ₹15, ₹20 और ₹25 के स्लैब में तय किया गया है.
- महिलाओं को “पिंक टिकट” के जरिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी.
You may also like
'चहल आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक', पंजाब किंग्स के कप्तान ने दिल खोलकर की युजवेंद्र की तारीफ
Video viral: लड़की मेट्रो में भुला बैठी अपनी मर्यादा, अंकल के साथ ही सबके सामने करने लगी....शर्म के मारे....अब वीडियो हो गया....
Maruti Suzuki Alto 800: A Budget-Friendly City Car That Delivers on Economy and Reliability
उर्वशी रौतेला के 'मंदिर' वाले बयान से मचा बवाल, बद्रीनाथ के पंडितों ने की कड़ी निंदा
फेसबुक, एक्स, इंस्टा ने नहीं सुनी नेपाल सरकार की बात, अब प्रतिबंध लगाने की तैयारी