Next Story
Newszop

दिल्ली में शुरू हो रही है नई इलेक्ट्रिक बस सेवा, जानें कितना होगा किराया, देखें पूरी डिटेल्स यहां

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली में परिवहन व्यवस्था को बेहतर और ज्यादा सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. दिल्ली की भाजपा सरकार द्वारा 22 अप्रैल से एक नई मोहल्ला इलेक्ट्रिक बस सेवा DEVI (Delhi Electric Vehicle Interchanges) शुरू की जा रही है.इस सेवा के तहत शुरुआती चरण में 255 छोटी इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी. इनका मुख्य उद्देश्य है "अंतिम मील की कनेक्टिविटी" को मजबूत बनाना. मतलब ये बसें ऐसे रूट्स पर चलेंगी, जो मुख्य सड़कों और मेट्रो स्टेशनों को मोहल्लों से जोड़ेंगी. इससे लोग आसानी से अपने घरों से मेट्रो तक और फिर ऑफिस तक का सफर कर सकेंगे.बड़ी बसों के मुकाबले ये छोटी इलेक्ट्रिक बसें तंग गलियों और मोहल्लों में आराम से चल सकती हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर यात्रा करना ज्यादा आसान होगा. कहां से शुरू होगा?इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन नांगली, ईस्ट विनोद नगर और गाजीपुर डिपो से शुरू किया जाएगा। यदि लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है, तो इस योजना का विस्तार किया जाएगा और अधिक रूट्स तथा बसें जोड़ी जाएंगी। बसों की मुख्य विशेषताएं
  • हर बस में कुल 23 सीटें होंगी, जिनमें से 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
  • 13 यात्री खड़े होकर भी यात्रा कर सकते हैं.
  • बस में 6 बैटरी पैक होंगे, जिसकी कुल ऊर्जा क्षमता 196 किलोवाट होगी.
  • एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह बस 200 किलोमीटर तक सफर कर सकती है.
  • इसे फुल चार्ज होने में केवल 45 मिनट लगते हैं.
किराया और महिलाओं के लिए सुविधा
  • इस सेवा का किराया ₹10, ₹15, ₹20 और ₹25 के स्लैब में तय किया गया है.
  • महिलाओं को “पिंक टिकट” के जरिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी.
भविष्य की योजनासरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक 10,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों को दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन में शामिल किया जाए, जिससे शहर में प्रदूषण कम हो और ट्रैफिक सिस्टम बेहतर बने.DEVI इलेक्ट्रिक बस सेवा न सिर्फ एक स्मार्ट और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट ऑप्शन है, बल्कि यह दिल्लीवासियों को उनके रोज़मर्रा के सफर में काफी राहत देने वाली साबित हो सकती है.
Loving Newspoint? Download the app now