जिंदगी में कमाना तो आसान होता है लेकिन कमाए गए पैसों को मैनेज करना हर किसी को नहीं आता है. कई लोग अच्छा कमाने के बावजूद भी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स में फंस जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह लोग अपनी इनकम को मैनेज करना नहीं जानते हैं. वहीं दूसरी तरफ आजकल के युवा फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स का ज्यादा सामने कर रहे है. अगर आप भी एक युवा है, तो आज हम आपको ऐसी 5 गलतियों के बारे में बताएंगे, जो आपको भविष्य में काफी मुश्किल में डाल सकती हैं. आइए जानते हैं. समय पर निवेश ना करनाअपनी मंथली इनकम का कुछ हिस्सा बचाकर निवेश करना काफी जरूरी होता है लेकिन कुछ युवा निवेश की अहमियत को नहीं समझते हैं, जिससे उन्हें भविष्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हर युवा को शुरुआत से ही निवेश करना शुरू कर देना चाहिए. खुद के घर की प्लानिंग ना करनाअगर आप युवा है तो आपको नौकरी लगने के बाद से ही अपने खुद के घर के लिए प्लानिंग करना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि पूरी जिंदगी किराए के घर में रहना मुश्किल है. अगर आप कमाते हैं, तो आपको बैंक से काफी आसानी से लोन मिल जाएगा. ऐसे में आपको घर की प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. इंश्योरेंस की अहमियत न समझनाकई लोग ऐसे होते हैं, जो इंश्योरेंस को फिजूलखर्च समझते हैं और इंश्योरेंस नहीं खरीदते हैं लेकिन इंश्योरेंस हर व्यक्ति की जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा होता है. कई बार जिंदगी में ऐसे खर्च आ जाते हैं, जो आपकी जिंदगी भर की कमाई ले सकते हैं जैसे महंगा इलाज. इंश्योरेंस लेने से आप बड़े खर्चों से बच सकते हैं. शौक की चीजें ईएमआई पर लेनाकई युवा ऐसे होते हैं, जो अपना शौक पूरा करने के लिए ईएमआई पर चीजें खरीदते रहते हैं जैसे महंगे फोन या गाड़ी. कई बार लोग ऐसी चीजों को ईएमआई पर खरीद लेते हैं, जिनकी इतनी जरूरत भी नहीं होती है.
You may also like
Rajasthan: जन्मदिन पर सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के लिए कही ये बात
Kitchen Tips: आटा गूंथते समय भूलकर भी न करें ये गलती. वरना सेहत पर पड़ेगा बुरा असर 〥
हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी हत्या मामला : कर्नाटक पुलिस ने 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया
'कोस्टाओ' में काम करने पर बोलीं प्रिया बापट- 'नवाज के लिए हां कहा!'
CBSE Result 2025: Major Change in Re-evaluation Process—Photocopy of Answer Sheet Now Comes First