नई दिल्ली: रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर बनाने वाली मशहूर कंपनी वर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड का शेयर आने वाले सोमवार के कारोबारी सत्र में मार्केट खुलने के बाद सुर्खियों में बना रह सकता है। दरअसल, वर्लपूल इंडिया लिमिटेड के ₹5 के डिविडेंड के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है। यह खबर आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स के सेंटीमेंट पर पॉजिटिव प्रभाव छोड़ सकती है। ध्यान रहे आगे हम इसे वर्लपूल इंडिया से संबोधित करेंगे।
शुक्रवार यानी बीते कल को Whirlpool Of India Ltd कंपनी की 64वीं एनुअल जनरल मीटिंग हुई थी इसी मीटिंग में 5 रुपए के डिविडेंड देने के प्रस्ताव पर अप्रूवल लिया जाना था। जिस पर अप्रूवल मिल गई है।
6 महीने में 44% रिटर्नकंपनी का शेयर पिछले 1 महीने में निवेशकों को 8 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है हालांकि पिछले एक हफ्ते में शेयर का परफॉर्मेंस सपाट रहा है। पिछले 6 महीने के आधार पर देखें तो इस शेयर में करीब 44% की तेजी रिपोर्ट की गई है।
वर्लपूल इंडिया के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 2449 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 899 रूपए है।
कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में ऑपरेट करने वाली वर्लपूल इंडिया कंपनी का कुल मार्केट कैप 17146 करोड़ रुपए का है। कंपनी के कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल के अनुसार पिछले 5 वर्ष से इस कंपनी पर जीरो कर्ज है।
वर्लपूल इंडिया लिमिटेड का शेयर शुक्रवार 12 सितंबर को 1.62% की तेजी के साथ 1351 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
शुक्रवार यानी बीते कल को Whirlpool Of India Ltd कंपनी की 64वीं एनुअल जनरल मीटिंग हुई थी इसी मीटिंग में 5 रुपए के डिविडेंड देने के प्रस्ताव पर अप्रूवल लिया जाना था। जिस पर अप्रूवल मिल गई है।
6 महीने में 44% रिटर्नकंपनी का शेयर पिछले 1 महीने में निवेशकों को 8 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है हालांकि पिछले एक हफ्ते में शेयर का परफॉर्मेंस सपाट रहा है। पिछले 6 महीने के आधार पर देखें तो इस शेयर में करीब 44% की तेजी रिपोर्ट की गई है।
वर्लपूल इंडिया के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 2449 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 899 रूपए है।
कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में ऑपरेट करने वाली वर्लपूल इंडिया कंपनी का कुल मार्केट कैप 17146 करोड़ रुपए का है। कंपनी के कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल के अनुसार पिछले 5 वर्ष से इस कंपनी पर जीरो कर्ज है।
वर्लपूल इंडिया लिमिटेड का शेयर शुक्रवार 12 सितंबर को 1.62% की तेजी के साथ 1351 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
कितने तेजस्वी लोग है दुनिया में... दीदी का टैलेंट देखकर तो आप भी दे देंगे 21 तोपों की सलामी, तेजी से विराल हो रहा VIDEO
दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, पेंशन राशि बढ़ी, 50 हज़ार नए लाभार्थी होंगे शामिल
बॉक्स ऑफिस पर 'मिराय' का दबदबा, 'लोका' का भी जलवा बरकरार, जानिए कौन सी फिल्म रही सबसे आगे
बैंकों में बदले जाते हैं कटे या फटे हुए नोट लेकिन इस तरह के नोटों को बैंक लेने से कर सकता है मना, जानें RBI के क्या हैं नियम
7000 पन्ने, 2100 करोड़ का घोटाला और CM का बेटा! ED की चार्जशीट में लिखी वो बातें जो आपको हैरान कर देंगी