नई दिल्ली: अगर आप सोच रहे हैं कि टैरिफ वार शेयर मार्केट की सबसे खराब चीज है तो, आपको दोबारा सोचने की जरूरत है. मार्केट के इतिहास पर एक नजर देखने पर पता चलता है कि इसने इससे अधिक झेला है. अगले कुछ कारोबारी सत्रों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप की ओर से लागू किए गए टैरिफ का असर स्टॉक की कीमतों में पड़ने लगेगा और मार्केट आगे जाएगा. इसलिए एक निवेशक के रूप में शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन आगे देखिए कि एक सेक्टर का फंडामेंटल और उसकी आय कैसे आगे बढ़ रही है.वहीं, टैरिफ के हंगामें के बीच एक्सपर्ट्स ने मिडकैप सेगमेंट के तीन स्टॉक पर स्ट्रांग बाय रेटिंग दिए हैं और ये स्टॉक अगले एक साल के दौरान अपने निवेशकों को 40 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा देने की क्षमता रखते हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं. Kirloskar Ferrous Industriesहमारी लिस्ट में पहले स्टॉक का नाम Kirloskar Ferrous Industries है. इस पर 2 एनालिस्ट ने स्ट्रांग बाय रेटिंग दी है. उन्होंने कहा कि अगले एक साल के दौरान इस कंपनी के शेयर 44 प्रतिशत का उछाल दर्ज कर सकते हैं. इसके मार्केट कैपिटल की बात करें तो, 7,865 करोड़ रुपये है और गुरुवार 3 अप्रैल को यह 1.21% की गिरावट के साथ 474.80 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. Va Tech Wabag इसके बाद, Va Tech Wabag पर भी 2 एनालिस्टों ने स्ट्रांग बाय रेटिंग दी है और आगामी एक साल के दौरान 44 प्रतिशत उछाल की संभावना जताए हैं. इसका मौजूदा मार्केट कैपिटल 8,918 करोड़ रुपये है. गुरुवार को इसके शेयर 0.32% टूटकर 1,431.35 रुपये के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. Praj Industriesवहीं, तीसरे स्थान पर Praj Industries का नाम आता है. इस स्टॉक 7 एनालिस्टों ने कवरेज शुरू की है. उनका संयुक्त रूप से मानना है कि अगले 12 महीनों के दौरान यह मिडकैप स्टॉक 43 प्रतिशत ऊपर जा सकता है. इसका बाजार पूंजीकरण 9,688 करोड़ रुपये है. आज इसके शेयर 0.63% लुढ़ककर 523.75 रुपये के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
You may also like
हज में अकेली जवान खातून को देखकर पटाने लगते हैं हाजी, मौलाना बोला मर्दों में ठरक अल्लाह की देन ⁃⁃
शर्मनाक हरकत! महिला ने बीच सड़क पर बेसुध पड़े आदमी पर कर दिया पेशाब, वीडियो ने मचाया बवाल, महिला की इस शर्मनाक हरकत पर हर कोई हो रहा आग बबूला ⁃⁃
अगर पाना चाहते हैं शिव की कृपा तो भूलकर भी ना करें ये 10 काम, बन रहा दुर्लभ योग
प्रेमी ने पकड़ा गर्लफ्रेंड का हाथ, फिर मारी गोली, कहा- उसके बिना मेरा… ⁃⁃
Federal Judge Orders Return of Man Mistakenly Deported to El Salvador