नई दिल्ली: स्टॉक ब्रोकिंग और एएमसी के व्यवसाय में शामिल आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी ने बीते गुरुवार के दिन फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार के जून क्वार्टर रिजल्ट में आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी को लगभग सभी मोर्चे पर ग्रोथ देखने को मिली है। विशेषकर कंपनी के रेवेन्यू प्रॉफिटेबिलिटी और ऑपरेटिंग मार्जिन में बढ़त रिपोर्ट हुई है। इस पॉजिटिव खबर का असर शुक्रवार 11 जुलाई यानी कि आज मार्केट खुलने के बाद कंपनी के शेयरों में भी देखा जा सकता है।
नेट प्रॉफिट में तेजीआनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 27.9% से उछल करके 93.9 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो पिछले साल के समान क्वार्टर में 73.4 करोड़ रुपए पर था।
रेवेन्यू में उछालजून क्वार्टर में आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.3% से जंप करके 274 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। फाइनेंशियल ईयर 2025 के पहले क्वार्टर यानी 1 साल पहले के समान क्वार्टर में कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू 237.6 करोड रुपए पर था।
Ebitda भी बढ़ाइस बार के जून क्वार्टर में आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का Ebitda 30.1% से उछल करके 127.7 करोड रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो 1 साल पहले के समान तिमाही में 98.23 करोड़ रुपए पर था।
Ebitda मार्जिन भी इंप्रूवइन तीनों मोर्चे पर बढ़त के साथ आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी ने बताया कि उनका की Ebitda मार्जिन भी इंप्रूव हो करके 46.6% के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 41.3% पर था।
एयूएम में तेजीआनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी ने बताया कि उनका एसेट अंडर मैनेजमेंट अर्थात एयूएम सालाना आधार पर 27% से जंप करके 87797 करोड़ रूपए के लेवल पर पहुंच गया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
नेट प्रॉफिट में तेजीआनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 27.9% से उछल करके 93.9 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो पिछले साल के समान क्वार्टर में 73.4 करोड़ रुपए पर था।
रेवेन्यू में उछालजून क्वार्टर में आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.3% से जंप करके 274 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। फाइनेंशियल ईयर 2025 के पहले क्वार्टर यानी 1 साल पहले के समान क्वार्टर में कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू 237.6 करोड रुपए पर था।
Ebitda भी बढ़ाइस बार के जून क्वार्टर में आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का Ebitda 30.1% से उछल करके 127.7 करोड रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो 1 साल पहले के समान तिमाही में 98.23 करोड़ रुपए पर था।
Ebitda मार्जिन भी इंप्रूवइन तीनों मोर्चे पर बढ़त के साथ आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी ने बताया कि उनका की Ebitda मार्जिन भी इंप्रूव हो करके 46.6% के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 41.3% पर था।
एयूएम में तेजीआनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी ने बताया कि उनका एसेट अंडर मैनेजमेंट अर्थात एयूएम सालाना आधार पर 27% से जंप करके 87797 करोड़ रूपए के लेवल पर पहुंच गया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
Sawan 2025: सावन महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जरूर चढ़ाए आप भी ये प्रसाद
बिहार : बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को बड़ी सौगात, खातों में ट्रांसफर होगी बढ़ी हुई पेंशन
ट्रेन सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे करेगा एआई का इस्तेमाल, डीएफसीसीआईएल के साथ समझौता किया
HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! कल नहीं काम करेगी UPI सर्विस, जानिए कब और क्यों?
अलग -अलग रंग की बसें कराएंगी रास्ते की पहचान