भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL भारत की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी है. BSNL लोगों के बीच अपने सस्ते रिचार्ज प्लान को लेकर जानी जाती है. बहुत से लोग सस्ते रिचार्ज प्लान का लाभ लेने के लिए अपने नंबर को BSNL में पोर्ट भी करा रहे हैं, जिससे वह सस्ते रिचार्ज प्लान का लाभ ले सकें. ऐसे में बीते कुछ महीनों में BSNL के यूजर्स की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं BSNL बहुत जल्द अपनी 5G सर्विस भी शुरू कर देगी, जिससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा. BSNL रिचार्ज प्लानBSNL के पास कई तरह के रिचार्ज प्लान मौजूद है. इन रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कम कीमत में काफी अच्छे लाभ मिलते हैं. हाल ही में BSNL ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने यूजर्स को एक काफी किफायती रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी दी है. BSNL का यह रिचार्ज प्लान आप 600 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. इस रिचार्ज प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें आपको अनलिमिटेड बेनिफिट्स का लाभ मिलता है.
BSNL का 599 रुपये वाला प्लानBSNL का 599 रुपये वाला प्लान पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है. साथ में रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है.डेटा का बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा का लाभ मिलता है. अगर आप भी एक BSNL यूजर हैं, तो आप ये रिचार्ज प्लान खरीद सकते हैं.Power-packed for 84 Days!
— BSNL India (@BSNLCorporate) May 24, 2025
With BSNL’s ₹599 plan, enjoy a massive 3GB high-speed data every single day for 84 days straight.
Whether you're on the move or chilling at home, BSNL keeps you connected — reliably and affordably.#BSNLBudgetFriendly #BSNLIndia #AffordablePlans… pic.twitter.com/clfEL0Mwzw