Next Story
Newszop

भारत में टेस्ला की एंट्री पर इस कार निर्माता कंपनी के चेयरमैन ने किया स्वागत, ईवी की चार्जिंग को लेकर कह दी ये बातें

Send Push
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की ईवी निर्माता कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री हो चुकी है. कल मुंबई में टेस्ला का भारत में पहला शोरूम खोला गया. अब देखना यह है कि क्या एलन मस्क की टेस्ला ईवी भारत की कार निर्माता कंपनियों का मुकाबले कर पाएंगी या नहीं. भारत में टेस्ला की एंट्री पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का भारत में स्वागत किया. आइए जानते हैं.



टेस्ला की एंट्री पर आनंद महिंद्राभारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए एलन मस्क की ईवी निर्माता कंपनी टेस्ला का भारत में स्वागत किया. आनंद महिंद्रा ने लिखा कि "भारत में आपका स्वागत है." उन्होंने आगे एलन मस्क और टेस्ला को टैग किया और लिखा कि "दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन अवसरों में से एक अब और भी रोमांचक हो गया है. प्रतिस्पर्धा नवाचार को बढ़ावा देती है और आगे भी बहुत कुछ करना बाकी है."





चार्जिंग स्टेशन पर मिलने का इंतज़ारअपने पोस्ट में आगे आनंद महिंद्रा ने लिखा कि "चार्जिंग स्टेशन पर आपसे मिलने का इंतज़ार रहेगा." इसी के साथ साथ आनंद महिंद्रा ने एक पुराने एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. यह पोस्ट साल 2017 का है, जिसमें आनंद महिंद्रा एलन मस्क को भारत में आने का न्यौता दे रहे है.



दरअसल, एलन मस्क ने अपने पोस्ट में भारत में कारें बेचने का जिक्र किया है. इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने लिखा कि "अब आ ही जाओ एलन, पूरी मार्केट महिंद्रा के लिए नहीं छोड़ना चाहते होंगे ना? हम जितने ज्यादा होंगे, उतना अच्छा होगा."

Loving Newspoint? Download the app now