नई दिल्ली: भारत की एक प्रमुख सरकारी तेल और गैस कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में 2,18,899 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो पिछले साल के मुकाबले 1.19% कम है. पिछले साल की समान तिमाही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कंपनी ने 2,21,533 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इंडियन ऑयल कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 153% ऊपर 7,264.85 करोड़ पर पहुंच गया. बता दें कि दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान ये करीब 2,873.53 करोड़ था. इसी तिमाही के दौरान पिछले साल ये ₹4,837.69 करोड़ था. इंडियन ऑयल डिविडेंडइंडियन ऑयल ने डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने हर शेयरधारक को प्रति शेयर 3 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान किया है. बता दें कि कंपनियां अपने मुनाफे के कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स को भी देती हैं. आज यानी 30 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजों के बाद इंडियन ऑयल का शेयर 1.08% चढ़कर 137.25 पर बंद हुआ.
- बीते 5 दिन में यह 1.10% गिरा है
- वहीं 6 महीने में 3.77% गिरा है
- जबकि एक साल में 18.71% गिरा है.
You may also like
पहलगाम के हमलावर दुनिया के किसी भी कोने में हों, उन्हें कड़ी सजा मिलेगी : राजेंद्र राठौड़
बॉलीवुड की वो अश्लील फिल्में जो हुईं बैन, आज भी लोग चोरी-छिपे देखते हैं ये फिल्म…, 〥
ट्रेन के शौचालय में मिला गांजे का बड़ा जखीरा, सुरक्षा बलों ने किया खुलासा
पंजाब में बब्बर खालसा के पांच आतंकी गिरफ्तार, ग्रेनेड व हथियार बरामद
बेकाबू एसयूवी पेड़ से टकराई, चालक की मौत