नई दिल्ली: आईटी जगत की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड यानी टीसीएस गुरुवार के दिन फाइनेंशियल ईयर 2026 का सितंबर तिमाही का नतीजा पेश कर दिया है। कंपनी ने सितंबर क्वार्टर में 1.4% की सालाना ग्रोथ के साथ 12075 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट के तौर पर रिपोर्ट किया है। यह नेट प्रॉफिट 1 वर्ष पहले के सितंबर क्वार्टर में 11909 करोड़ रुपए के लेवल पर था। इस बार का प्रॉफिट बाजार के लगाए गए अनुमान 12573 करोड़ रुपए से कम है।
टीसीएस डिविडेंडटीसीएस ने क्वार्टर रिजल्ट जारी करने के साथ निवेशकों को ₹11 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड की भी घोषणा की है। डिविडेंड के लिए 15 अक्टूबर 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट के तौर पर सेट किया गया है।
क्या अब शेयर चलेगा?अनुमान से कम प्रॉफिट और डिविडेंड की घोषणा के चलते शुक्रवार के दिन टीसीएस का शेयर इन्वेस्टर्स के रडार पर बना रहेगा। जिस वजह से हलचल देखी जा सकती है।
टीसीएस शेयर का हालTata Consultancy Services Ltd शेयर गुरुवार के दिन 1.4% की तेजी के साथ 3061 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 5% का रिटर्न दिया है। साल 2025 में टीसीएस शेयर 25% से अधिक गिर चुका है।
रेवेन्यू कैसा रहा?टीसीएस कंपनी के सितंबर क्वार्टर के अन्य आंकड़े पर फोकस करें तो पता चलता है कि कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू 65799 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। जो एक साल पहले के सितंबर क्वार्टर के आंकड़े 64259 करोड़ रुपए के मुकाबले 2.4% अधिक है।
अन्य आंकड़े–– टीसीएस कंपनी का सितंबर क्वार्टर में ऑपरेटिंग मार्जिन 25.2% का रिपोर्ट हुआ है जो क्वार्टर आधार पर 70 बेसिस प्वाइंट से बढ़ा है।
– नेट इनकम सालाना आधार पर 8.4% से बढ़ा है। वहीं दूसरी तरफ नेट मार्जिन 19.6% पर रिपोर्ट हुआ है।
– टीसीएस कंपनी ने जानकारी दी कि सितंबर क्वार्टर के दौरान उनका टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 10 बिलियन डॉलर पर रिपोर्ट हुआ है।
– टीसीएस इंटरनेशनल का क्वार्टर आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ 0.6% से बढ़ा है। यह आंकड़ा कांस्टेंट करेंसी के टर्म में है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
टीसीएस डिविडेंडटीसीएस ने क्वार्टर रिजल्ट जारी करने के साथ निवेशकों को ₹11 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड की भी घोषणा की है। डिविडेंड के लिए 15 अक्टूबर 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट के तौर पर सेट किया गया है।
क्या अब शेयर चलेगा?अनुमान से कम प्रॉफिट और डिविडेंड की घोषणा के चलते शुक्रवार के दिन टीसीएस का शेयर इन्वेस्टर्स के रडार पर बना रहेगा। जिस वजह से हलचल देखी जा सकती है।
टीसीएस शेयर का हालTata Consultancy Services Ltd शेयर गुरुवार के दिन 1.4% की तेजी के साथ 3061 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 5% का रिटर्न दिया है। साल 2025 में टीसीएस शेयर 25% से अधिक गिर चुका है।
रेवेन्यू कैसा रहा?टीसीएस कंपनी के सितंबर क्वार्टर के अन्य आंकड़े पर फोकस करें तो पता चलता है कि कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू 65799 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। जो एक साल पहले के सितंबर क्वार्टर के आंकड़े 64259 करोड़ रुपए के मुकाबले 2.4% अधिक है।
अन्य आंकड़े–– टीसीएस कंपनी का सितंबर क्वार्टर में ऑपरेटिंग मार्जिन 25.2% का रिपोर्ट हुआ है जो क्वार्टर आधार पर 70 बेसिस प्वाइंट से बढ़ा है।
– नेट इनकम सालाना आधार पर 8.4% से बढ़ा है। वहीं दूसरी तरफ नेट मार्जिन 19.6% पर रिपोर्ट हुआ है।
– टीसीएस कंपनी ने जानकारी दी कि सितंबर क्वार्टर के दौरान उनका टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 10 बिलियन डॉलर पर रिपोर्ट हुआ है।
– टीसीएस इंटरनेशनल का क्वार्टर आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ 0.6% से बढ़ा है। यह आंकड़ा कांस्टेंट करेंसी के टर्म में है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
Spider Bite Tips- क्या आपको मकड़ी ने काट लिया है, तो जानिए इसके घरेलू उपाय
Video viral: चलती स्कूटी पर बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को बिठाया गोद में और करने लगा.... शर्म के मारे लोगों ने आंखे करली...वीडियो हो रहा...
पाकिस्तानी वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान क्या दुनिया के सबसे ख़तरनाक व्यक्ति थे?
काबुल में देर रात सिलसिलेवार धमाके, पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ा
Health: बदलते मौसम में बीमारियों से बचने के लिए आप भी आजमाएं ये उपाय