टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल में एक अहम खबर आई है, जिसमें कहा गया है कि सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस लिमिटेड (सिंगटेल) ब्लॉक डील के ज़रिए भारती एयरटेल में करीब 5 करोड़ शेयर बेचने जा रही है. इस डील का अनुमानित आकार 8,500 करोड़ रुपये (1 बिलियन डॉलर) है. सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि फ्लोर प्राइस 1,800 रुपये प्रति शेयर तय किया जा सकता है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से 3.6% कम है.सिंगटेल के पास वर्तमान में भारती एयरटेल में 9.49% हिस्सेदारी है, जो इसकी ब्रान्च पेस्टल लिमिटेड के माध्यम से 57.82 करोड़ शेयरों को रि-प्रेज़ेंट करती है.Bharti Airtel Ltd के शेयर गुरुवार एनएसई पर 28.90 रुपये या 1.5% की बढ़त के साथ 1,863 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 11.19 लाख करोड़ रुपए है.भारती टेलीकॉम लिमिटेड 40.47% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी प्रमोटर यूनिट है. इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड एक अन्य प्रमोटर ग्रुप है जिसकी कंपनी में 2.47% हिस्सेदारी है.भारती एयरटेल ने Q4FY25 में मजबूत नंबर्स पोस्ट किये हैं, चौथी तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 432% YoY की वृद्धि के साथ 11,022 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि कंपनी ने कहा कि असाधारण वस्तुओं के लिए एडजेस्टेड प्रॉफिट 77% YoY बढ़कर 5,223 करोड़ रुपये हो गया.भारती एयरटेल ने चौथी तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 432% YoY की ग्रोथ के साथ 11,022 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. तिमाही के दौरान एयरटेल का राजस्व 29% YoY बढ़कर 36,735 करोड़ रुपये हो गया, जबकि टैरिफ रिपेयर और पोर्टफोलियो के प्रीमियमाइजेशन के कारण मोबाइल राजस्व में 21% YoY की वृद्धि हुई.इस खबर के बाद एयरटेल के शेयर प्राइस पर असर हो सकता है.
You may also like
20 मई से इन 3 जगहों पर भी कर सकते हैं पिंडदान, जरूर जानें इनके नाम
आज का वृषभ राशिफल, 20 मई 2025 : अधिकारियों और सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा
बस 10 साल काम, फिर पैसा ही पैसा! ये 10 कोर्स कर सकते हैं अर्ली रिटायरमेंट का सपना पूरा
देवो के देव लिखेंगे 20 मई को इन 4 राशि वालों की बेहद सुनहरी किस्मत
Aaj Ka Panchang, 20 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण सप्तमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय