नई दिल्ली: आगामी सोमवार 14 अप्रैल को शेयर बाजार बंद रहेगा. दरअसल 14 अप्रैल को देशभर में बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी. जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट को बंद करने का निर्णय लिया गया है भारतीय शेयर बाजार दोबारा मंगलवार 15 अप्रैल से खुलेगा. ध्यान रहे आने वाले कारोबारी हफ्ते में शुक्रवार यानी 18 अप्रैल को भी गुड फ्राइडे की वजह से स्टॉक मार्केट बंद रहेगा. अर्थात अगले कारोबारी हफ्ते में केवल 15 अप्रैल दिन मंगलवार, 16 अप्रैल दिन बुधवार और 17 अप्रैल दिन गुरुवार को ही केवल शेयर बाजार खुला रहेगा. यानी पांच कारोबारी दिन में से दो कारोबारी दिन छुट्टी रहेगी और 3 दिन ही बाजार खुलेगा. अगर आप किसी भी प्रकार का बड़ा लेनदेन करना चाहते हैं तो इन तीन दिनों के अंदर ही निपटा ले.हॉलीडे कैलेंडर 2025 के मुताबिक 18 अप्रैल दिन शुक्रवार गुड फ्राइडे के बाद अगली छुट्टी 1 मई महाराष्ट्र दिवस वाले दिन होगी. उसके बाद 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर, 27 अगस्त गणेश चतुर्थी के मौके पर, 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 21-22 अक्टूबर दीवाली लक्ष्मी पूजन और बलिप्रतिपदा की वजह से, 5 नवंबर को प्रकाश गुरु पर्व और 25 दिसंबर को क्रिसमस की वजह से शेयर बाजार क्लोज रहेगा.बता दे कि बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार तूफानी तेजी के साथ कारोबार करके बंद हुआ था इस दौरान निफ्टी इंडेक्स 429 अंक उछल करके 22828 लेवल पर और सेंसेक्स इंडेक्स 1310 अंक बढ़कर के 75157 के लेवल पर बंद हुआ था. बता दें कि भारत सहित दुनिया भर के इन्वेस्टर इस समय ट्रेड वॉर टेंशन की वजह से काफी अधिक चिंतित हैं.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
1 करोड़ के इनामी पर कैसे भारी पड़ी एक सेल्फी, नक्सलियों के सरदार चलपति के मारे जाने की पूरी कहानी ㆁ
Abhishek Sharma का ये वीडियो आपका दिन बना देगा, पेरेंट्स के साथ मनाया शतक और जीत का जश्न
चौकाने वाला खुलासा: अननेचुरल सेक्स करते प्रिंसिपल और महिला टीचर का वीडियो स्टाफ ने किया था शूट, स्टूडेंट्स के परिजनों ने दिए थे पैसे ㆁ
IPL 2025: SRH ने धमाकेदार जीत से पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, MI और CSK का बुरा हाल,इनके पास है ऑरेंज औऱ पर्पल कैप
17 साल की लड़की पर चढ़ा आशिकी का ऐसा भूत की बहक गए कदम, मां ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो पसीज गया उनका भी दिल ㆁ