Next Story
Newszop

Stock Market Holiday: शेयर बाजार अगले सप्ताह 2 दिन बंद रहेगा, जानें कौन-कौन से दिन और क्यों?

Send Push
नई दिल्ली: आगामी सोमवार 14 अप्रैल को शेयर बाजार बंद रहेगा. दरअसल 14 अप्रैल को देशभर में बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी. जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट को बंद करने का निर्णय लिया गया है भारतीय शेयर बाजार दोबारा मंगलवार 15 अप्रैल से खुलेगा. ध्यान रहे आने वाले कारोबारी हफ्ते में शुक्रवार यानी 18 अप्रैल को भी गुड फ्राइडे की वजह से स्टॉक मार्केट बंद रहेगा. अर्थात अगले कारोबारी हफ्ते में केवल 15 अप्रैल दिन मंगलवार, 16 अप्रैल दिन बुधवार और 17 अप्रैल दिन गुरुवार को ही केवल शेयर बाजार खुला रहेगा. यानी पांच कारोबारी दिन में से दो कारोबारी दिन छुट्टी रहेगी और 3 दिन ही बाजार खुलेगा. अगर आप किसी भी प्रकार का बड़ा लेनदेन करना चाहते हैं तो इन तीन दिनों के अंदर ही निपटा ले.हॉलीडे कैलेंडर 2025 के मुताबिक 18 अप्रैल दिन शुक्रवार गुड फ्राइडे के बाद अगली छुट्टी 1 मई महाराष्ट्र दिवस वाले दिन होगी. उसके बाद 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर, 27 अगस्त गणेश चतुर्थी के मौके पर, 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 21-22 अक्टूबर दीवाली लक्ष्मी पूजन और बलिप्रतिपदा की वजह से, 5 नवंबर को प्रकाश गुरु पर्व और 25 दिसंबर को क्रिसमस की वजह से शेयर बाजार क्लोज रहेगा.बता दे कि बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार तूफानी तेजी के साथ कारोबार करके बंद हुआ था इस दौरान निफ्टी इंडेक्स 429 अंक उछल करके 22828 लेवल पर और सेंसेक्स इंडेक्स 1310 अंक बढ़कर के 75157 के लेवल पर बंद हुआ था. बता दें कि भारत सहित दुनिया भर के इन्वेस्टर इस समय ट्रेड वॉर टेंशन की वजह से काफी अधिक चिंतित हैं.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now