नई दिल्ली: जहां जाने के लिए घंटो का सफर तय करना पड़ता था अब सिर्फ बीस मिनट में आप वहां पहुंच जाएंगे. अब रामेश्वरम जाना आसान हो गया है. रामेश्वरम को देश से बाकी हिस्से से जोड़ने वाला ब्रिज शुरू हो गया है. मंडपम से रामेश्वरम की 2.08 किमी की दूरी अब केवल 20 मिनट में हो जाएगा. इस नए ब्रिज को डबल ट्रैक और हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए डिजाइन किया गया है. ब्रिज की खासियतभारत के तमिल नाडु राज्य का ये ब्रिज बीच से खुल जाता है यहां ऊपर से ट्रेन गुजरती है 72.5 मीटर लंबे ब्रिज पर 75-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी और जब जहाज को गुजरना होता है तो ब्रिज के दरवाजे खुल जाते हैं. इसकी खासियत ये है कि जब समंदर में जहाजों को गुजरना होता है तो ये पुल खुल जाता है. इसे स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है, ब्रिज पर पॉलीसिलोक्सेन कोटिंग की गई है, जो इसे जंग और समुद्र के नमकीन पानी से बचाएगी. ये रामेश्वम और मंडपम के बीच रेल कनेक्टिविटी का एकमात्र ब्रिज है. इस प्रोजेक्ट को साल 2019 में मंजूरी मिली था, साल 2021 तक यह प्रोजेक्ट पूरा होना था, लेकिन 2024 तक ये पूरा हो पाया. सिर्फ एक बटन दबाने से ब्रिज लिफ्ट होकर ऊपर चला जाएगा इस ब्रिज में वर्टिकल लिफ्टिंग लगे हुए हैं. 5 मिनट में ब्रिज 22 मीटर तक उठ जाएगा, पुराना पुल 19 मीटर ऊंचाई तक खुलता था. पुराने ब्रिज में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ती थी, नए ब्रिज पर ये 75 से 80 किमी प्रति घंटे रफ्तार से दौड़ती है. कितना खर्च हुआरिपोर्टस के मुताबिक, पंबन ब्रिज को रेल विकास निगम लि. (RVNL) ने 535 करोड़ की लागत में रिकंस्ट्रक्ट किया है. इस ब्रिज के बन जाने से मंडपम से रामेश्वरम के बीच की दूरी बिल्कुल कम महज 20 मिनट रह जाएगी. ट्रेनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुल से गुजरने वाले के लिए अलार्म सिस्टम लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, अगर 58 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी तो ऑटोमेटिक अलर्ट सिग्नल जारी हो जाएगा और ट्रेन रूक जाएगी.
You may also like
Is Instagram and Facebook Going to Be Shut Down? Here's the Big Reason Why!
क्या जून और अगस्त महीने में फिर रेपो रेट में कटौती करेगा RBI? लोन और हो जाएंगे सस्ते
राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान! कृषि मंडी श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे 75 हजार रुपये, यहां जानिए कैसे करे आवेदन
पंचर की दुकान पर खड़े तीन लाेगाें को कैंपर ने कुचला
राजस्थान के सत्रह जिलों को आज भी झुलसाएगी लू, चार जिलाें में रेड अलर्ट