नई दिल्ली: आम आदमी के लिए एक अच्छी खबर आईं है. अब खाना काफी सस्ता हो गया है, खाना सस्ता होने का कारण है गैस का सस्ता होना, सब्जी, तेल, मसाला के रेट का कम होना. Crisil की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आईं है. वेज और नॉन वेज खाना सस्ता हो चुका है और दोनों की कीमत में गिरावट का कारण टमाटर को माना जा रहा है. पिछले कुछ महीनों से टमाटर की कीमत में लगातार गिरावट देखा जा रहा था. मार्च 2024 में एक किलो टमाटर की कीमत 32 रुपये थी, जो मार्च 2025 में 20 रुपये प्रति किलो पर आ गया था. भारत में टमाटर की खेती में बढ़ोतरी देखी गई है, टमाटर की खेती में 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं नॉन वेज थाली में गिरावट का कारण ब्रॉयलर चिकन की कीमत में गिरावट है. वेज थाली की कीमतवेज थाली में पिछले 4 महीने से गिरावट ही आ रही है. साल 2024 नवंबर में एक वेज थाली बनाने की कीमत 32.7 रुपये थी, जो मार्च 2025 में 26.6 रुपये हो गई है. टमाटर के दाम में हो रही गिरावट को इसका मेन कारण माना जा रहा है. साल 2025 मार्च में प्याज में 5 फीसदी , आलू में 7 फीसदी और टमाटर की कीमत में 8 फीसदी की गिरावट आई है. नॉन वेज थाली की कीमतCrisil की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2025 में नॉन वेज थाली की कीमत 57.4 रुपये थी, जो मार्च में घटकर 54.8 रुपये हो गई है.वेज थाली में दाल, रोटी, सब्जी, दही और सलाद रहता है. वहीं नॉन वेज थाली में भी सभी चीजें सेम ही रहती हैं बस इसमें दाल की जगह चिकन रहता है.
You may also like
मध्य प्रदेश: हार्ट की सर्जरी कर रहा था फ़र्ज़ी डॉक्टर, सात मौतों के बाद कैसे सामने आया पूरा मामला?
शराब के नशे में लड्डू समझकर खा लिया बारूद का गोला, धमाके में उड़ा मालिक संग कुत्ता, हो गए टुकड़े-टुकड़े ⁃⁃
सौरभ हत्याकांड में नया मोड़, जेल में बंद मुस्कान की प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव
अमेरिकी शुल्क नीति पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया
विदर्भ में अभी और बढ़ेगा तापमान : मौसम विभाग