मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. देश के सबसे ज्यादा करोड़ों मोबाइल यूजर्स जियो के साथ ही जुड़े हुए हैं. जियो समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स पेश करता है. हाल ही में जियो ने IPL के चलते जियो अनलिमिटेड ऑफर पेश किया था, जिसकी वैलिडिटी 31 मार्च थी लेकिन बाद में जियो ने इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल, फिर 30 अप्रैल कर दिया था. अब जियो ने एक बार फिर अपने इस ऑफर की वैलिडिटी को बढाकर 25 मई कर दिया गया है. ऐसे में अब यूजर्स को और भी लाभ मिलने वाला है. क्या है जियो अनलिमिटेड ऑफरजियो अनलिमिटेड ऑफर जियो ने मार्च में पेश किया था, जिसके तहत 299 या इससे ज्यादा का रिचार्ज प्लान खरीदने वाले यूजर्स को फ्री में JioHotstar का मोबाइल ऐक्सेस दिया जा रहा था. इस ऑफर में रोजाना 1.5GB डेटा वाले रिचार्ज प्लान भी शामिल हैं. इसमें जियो अपने यूजर्स को जियो वाईफाई सर्विस भी 50 दिनों के लिए फ्री में ऑफर कर रहा है, जिसके बाद यूजर्स को 599 रुपये के पोस्टपेड प्लान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. अब इस ऑफर का लाभ जियो यूजर्स 25 मई तक ले सकते हैं. IPL के चलते जियो ऑफरजियो ने अपना यह ऑफर IPL के चलते पेश किया गया था, जिससे यूजर्स फ्री में JioHotstar पर IPL का मजा ले सकें. IPL का फाइनल 25 मई को होने वाला है. ऐसे में जियो ने अपने इस ऑफर की वैलिडिटी को एक बार और बढ़ा दिया है. अगर आप भी इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप जियो का 299 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं. इस प्लान में आपको इस ऑफर का लाभ मिलेगा. साथ में कॉलिंग, डेटा और एसएमएस का भी लाभ मिलेगा.
You may also like
रूबीना दिलैक खाना पकाते वक्त भी रहती हैं टिप-टॉप, चुटीले अंदाज में बताई दिल की बात
Health: तरबूज के बीजों को बेकार समझ कर ना फेंके, होते हैं ये गजब के फायदे, बस जान लें इस्तेमाल करने का तरीका
पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगी मोदी सरकार : शांतनु ठाकुर
इस साल हैदराबाद की परिस्थितियां हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं थीं : विटोरी
दोमुंहा और गेहुअन सांप दिखा पुलिस वाले को लूट लिया, थड़पखना मस्जिद के पास 'साधुओं' ने किया कांड